मध्यप्रदेश

देश भर में मध्यप्रदेश पुलिस सबसे आगे…डिजिटल क्षेत्र में काम करने पर मिला सम्मान , DGP ने दी बधाइयां…”शिखर दर्शन,, ने की उज्जवल भविष्य की मंगलकामना”

भोपाल//(शिखर दर्शन)// मध्य प्रदेश पुलिस को नई तकनीकी के साथ कार्य करने के लिए पूरे भारत देश में पहला स्थान मिला है ।

डिजिटल क्षेत्र में हर एक नई तकनीक को आत्मसात करते हुए वा अपराध जगत में अपराध और अपराधियों का शमन करने में बेहतरीन कार्य करने के लिए (एनसीआरबी) केंद्रीयगृह मंत्रालय ने पूरे देश भर में मध्यप्रदेश पुलिस को सम्मानित को सम्मानित किया है ,और देश में पहला स्थान का दर्जा दिया है । साथ ही डीजीपी सुधीर सक्सेना ने पूरे पुलिस विभाग को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ठ कार्यों के लिए बधाइयां दी और राज्य के सभी पुलिस कर्मियों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।

डिजिटल क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन और (आईसीजेएस) intaer aaprebal criminal justis sistum का उपयोग करते हुए अपराधो की रोकथाम करने के लिए मध्यप्रदेश पुलिस को सम्मानित किया गया है ।मध्य प्रदेश पुलिस को इस सराहनीय कार्य के लिए संपूर्ण देश में पहला स्थान मिला है । वही एमपी पुलिस की फोरेंसिक शाखा को देश भर में दूसरा स्थान मिला है । इसके साथ ही मध्यप्रदेश पुलिस को ” ई रक्षा मोबाइल एप ” की नई पहल के लिए तीसरा स्थान मिला है । ” ( शिखर दर्शन समाचार ) परिवार भी अपने बिलासपुर /रायपुर छत्तीसगढ़ के कार्यालय से मध्यप्रदेश पुलिस के प्रत्येक कर्मचारी को ढेर सारी शुभकामनाएं देता है साथ ही राज्य के सभी पुलिस कर्मी के उज्जवल भविष्य की कामना करता है ।”

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button