प्रेमी की बेवफाई पर प्रेमिका ने लगाई गुहार: इंसाफ या शादी की मांग
सहेली के भाई ने चाट-समोसा खिलाकर फंसाया, फिर कई बार बनाया हवस का शिकार; अब प्रेमी किसी और से कर रहा शादी, प्रेमिका ने पुलिस से कहा- ‘इंसाफ दिलाओ या मेरी शादी कराओ
रिश्ते की बेवफाई के खिलाफ हिम्मत और हक की लड़ाई
जमुई, बिहार – जमुई जिले के नगर थाना क्षेत्र की एक 18 वर्षीय युवती अपने प्रेमी सूरज की बेवफाई से गहरी चोट खा चुकी है। युवती का कहना है कि जब वह नाबालिग थी, तब सूरज ने उसे प्यार के झूठे जाल में फंसाकर मांग में सिंदूर भरकर अपने प्रेम का नाटक रचा। लेकिन अब वह किसी और लड़की से शादी करने जा रहा है।
युवती ने एसपी कार्यालय में न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि सूरज ने शादी का वादा कर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन अब उसे नजरअंदाज कर रहा है।
चाट-समोसा खिलाकर फंसाया प्यार के जाल में
युवती के अनुसार, सूरज से उसकी मुलाकात डेढ़ साल पहले हुई थी। सूरज, उसकी सहेली का भाई था, जो अक्सर स्कूल छोड़ने आता था। इस दौरान वह युवती से बातचीत करने लगा और चाट-समोसा व मिठाई खिलाकर उसे अपने जाल में फंसा लिया। इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं, और सूरज ने शादी का झूठा वादा कर कई बार होटल में बुलाकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया।
शादी से इंकार और नंबर ब्लॉक
युवती का कहना है कि उसे हाल ही में पता चला कि सूरज की शादी 8 फरवरी को पूजा नाम की एक दूसरी लड़की से तय हो गई है। जब उसने सूरज से इस बारे में बात करनी चाही, तो उसने युवती का नंबर ब्लॉक कर दिया और बातचीत से भी इनकार कर दिया।
‘इंसाफ चाहिए या शादी’
आहत युवती ने एसपी कार्यालय पहुंचकर आवेदन दिया और सूरज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उसने पुलिस से कहा, “मुझे इंसाफ दिलाया जाए या सूरज से मेरी शादी करवाई जाए।”
इस पूरे मामले ने इलाके में सनसनी मचा दी है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है और सूरज के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।