प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी श्री महाकाल के दरबार में हुईं नतमस्तक , नंदी हॉल में बैठकर की पूजा अर्चना, मंदिर समिति ने किया सम्मानित

विशेष संवाददाता छमू गुरु की रिपोर्ट
उज्जैन (शिखर दर्शन) //
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी श्रीमती जशोदा बेन ने आज उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उनके आगमन पर मंदिर परिसर में भक्तिमय वातावरण व्याप्त हो गया। मंदिर के पुजारियों ने विधिवत रूप से पूजन-अभिषेक संपन्न कराया, वहीं श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से जशोदा बेन का भव्य स्वागत किया गया और उन्हें विशेष स्मृति चिह्न भेंट किया गया।

जशोदा बेन सुबह नीलकंठ द्वार से ई-कार्ट द्वारा मंदिर परिसर पहुंचीं। उन्होंने पहले नंदी हाल में पहुंचकर कुछ देर तक भगवान महाकाल का ध्यान लगाया और फिर गर्भगृह की देहरी से पूजा-अर्चना कर भगवान के दर्शन किए। वे पूरी तरह से आम श्रद्धालु की तरह दर्शन के लिए आईं, जिससे श्रद्धालुओं में उनके प्रति सम्मान और श्रद्धा का भाव देखने को मिला।
जैसे ही उनके आगमन की सूचना मिली, पुलिस और सुरक्षाकर्मी तुरंत सक्रिय हो गए और उन्हें व्यवस्थित रूप से नीलकंठ द्वार से नंदी हाल तक लेकर आए। मंदिर परिसर में उनके लिए विशेष दर्शन व्यवस्था भी की गई थी।
बता दें कि श्रीमती जशोदा बेन की भगवान महाकाल में गहरी आस्था है। वे पूर्व में भी कई बार उज्जैन आकर बाबा महाकाल के दर्शन कर चुकी हैं और हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने आम श्रद्धालु की तरह ही पूजा-अर्चना की। मंदिर परिसर “हर हर महादेव” और “जय जय श्री महाकाल” के जयघोषों से गूंज उठा।



