बिलासपुर संभाग

अज्ञात बदमाशों ने गाड़ियों में लगाई आग , देखते ही देखते जल कर राख हुए दो वाहन, देखिए वीडियो….

कोरबा /(शिखर दर्शन)// छत्तीसगढ़ के जिला कोरबा थाना कोतवाली अंतर्गत पुरानी बस्ती इलाके में दो वाहन में रात के वक्त किसी अज्ञात बदमाशों ने आग लगा दिया । आग किसने और क्यों लगाई है इस बात का पता नहीं चल सका है । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है । पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुट गई है ।स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी थी हालांकि दमकल आने के पहले वाहन जलकर राख हो चुके थे ।

यह घटना पुरानी बस्ती की बताई जा रही है । वाहन मालिक मेहराब खान जो पेशे से  व्यवसाई हैं । रोज की तरह अपने काम से वापस लौटकर आने के बाद घर के बाहर अपना टाटा जाइलो पिकअप वाहन को अपने घर के बगल में खड़ा कर घर के अंदर चले गए । रात लगभग 3:00 बजे अचानक विस्फोट की आवाज सुनाई दी ।जिसके बाद वह घर के बाहर आकर देखे तो उनके घर के बाहर दो वाहन धू धू कर जल रहे थे । वाहन मलिक ने तत्काल आसपास के लोगों को आवाज़ लगाई ।जिसके बाद बस्ती के लोग एकत्रित हो गए।

एकत्रित लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस और दमकल विभाग को दी । लेकिन दमकल के आने से पहले ही वाहन जलकर खाक हो चुके थे । मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है । वाहन मालिक की माने तो यह बस्ती में ही रहने वाले किसी असामाजिक तत्वों की करतूत हो सकती है  इससे पहले भी इस क्षेत्र में आगजनी की घटनाएं घट चुकी है ।

कोतवाली थाना प्रभारी नितिन उपाध्याय ने बताया कि वाहन मालिक मेहराब खान की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है । और जांच शुरू कर दी है आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं पुलिस ने दावा किया है कि बहुत जल्द ही आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!