रायपुर संभाग
CG police transfer : जिले में 108 पुलिस कर्मियों का हुआ तबादला , SSP ने जारी किया सूची !

गरियाबंद/( शिखर दर्शन)// राज्य में नई सरकार के गठन के बाद प्रदेश भर में कानून व्यवस्था को सख्त करने और अपराध के साथ-साथ अवैध गतिविधियों के रोकथाम के सख्त निर्देश रेंज के आईजी और जिलों के एसपी को मिले हैं । इसी कड़ी में पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने साफ किया है , कि जिलों में कानून का राज हो इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं । डीजीपी के इन्हीं निर्देशों के परिपालन में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अमित तुकाराम कांबले ने गरियाबंद जिले के अलग-अलग थानों में पदस्थ 108 पुलिस कर्मियों के तबादले की सूची जारी है । इनमें वह पुलिसकर्मी भी शामिल हैं जो लंबे वक्त से एक ही थाने में पदस्थ थे सूची में स्पष्ट निर्देश है कि प्रभावित पुलिसकर्मी तत्काल प्रभाव से पदभार ग्रहण करें
देखिए सूची:







