पाकिस्तान से भारत ई सीमा हैदर बोली……. मैं प्रेग्नेंट हूं….. बनने वाली हूं सचिन के बच्चे की अम्मा

ग्रेटर नोएडा /(शिखर दर्शन)// अपने प्यार सचिन के लिए सरहद पार कर पाकिस्तान से आई सीमा हैदर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं।कभी उन्हें लेकर कोई सनसनीखेज दावा किया जाता है, तो कभी वह खुद इंटरव्यू देकर सुर्खियों में छा जाती है । एक बार फिर सीमा हैदर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सीमा का कहना है कि वह गर्भवती है , उसका और सचिन का बच्चा होने वाला है एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उसने या बात की पुष्टि की ।

पिछले वर्ष सीमा हैदर व सचिन मीणा की लव स्टोरी ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया था । सीमा हैदर ने एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि वह सचिन के बच्चे की मां बनने वाली है । सचिन के पिता यानी की सीमा हैदर के ससुर ने भी इस बात को स्वीकार किया है, कि उनकी बहू गर्भवती है ।पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर के पहले से चार बच्चे हैं । सीमा हैदर का पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर अपने चारों बच्चों व सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान ले जाने का प्रयास निरंतर कर रहा है ।वह इंटरनेशनल कोर्ट में भी जाकर बच्चों को भारत से लाने का प्रयास कर रहा है । सीमा हैदर पहले ही कह चुकी है कि उसे मरना तो मंजूर है लेकिन अब वापस पाकिस्तान व कभी नहीं जाएगी ।




