मां की आशिकी में कातिल बना बेटा , पति ने भी अपने हाथ रंगे खून से… , महिला के प्रेमी को पीट-पीट कर मार डाला….. नाबालिक सहित पांच गिरफ्तार !

रीवा /(शिखर दर्शन )//मध्यप्रदेश के जिला रीवा में एक महिला को अपने प्रेमी से इश्क लड़ना महंगा पड़ गया । महिला हर रात अपने प्रेमी से मिलती थी जिसे एक रात कमरे में उसके पुत्र ने आपत्तिजनक हालत में उसके प्रेमी के साथ देख लिया । इसके बाद महिला के पुत्र ने अपने पिता के साथ मिलकर अपनी मां के प्रेमी को पीठ पीठ कर मौत के घाट उतार दिया । वहीं मामले का खुलासा करीब 3 दिन बाद सामने आने के बाद क्षेत्र के लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई । इधर पुलिस ने नाबालिक सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जबकि महिला का पति अभी भी फरार बताया जा रहा है।

थाना बैकुंठपुर अंतर्गत 24 जनवरी की रात प्रेमी अपने घर से यह बोलकर के निकला कि वह खेत में लगी मोटर को बंद करने जा रहा है । इसके बाद वह वापस नहीं आया शनिवार की सुबह गांव के बाहर नहर में उसकी लाश बरामद हुआ । जिसकी हत्या कर उसे पानी में फेंक दिया गया था । इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने चक्का जाम कर हंगामा किया ।

इधर आरोपियों का पता लगाने के लिए पुलिस ने टीम गठित की जिसने स्थानीय लोगों से बारीकी से पूछताछ की जिसमें युवक का एक महिला के साथ अवैध संबंध होने की जानकारी सामने आई । संदेह के आधार पर पुलिस ने जब महिला के घर वालों को पकड़ा तो इस अंधे कत्ल का खौफनाक सच सामने आ ही गया ।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक का महिला के साथ प्रेम प्रसंग था और अक्सर रात में वह महिला के घर उससे मिलने जाता था । घटना वाली रात भी वह महिला के घर गया था ।परिजनों ने उसे महिला के साथ पकड़ लिया था । जिस पर उसकी जमकर पिटाई की गई जिससे उसकी मृत्यु हो गई। और बाद में शव को नहर में लाकर फेंक दिया गया । पुलिस ने इस मामले में आरोपी सुशील साहू ,करुणा देवी साहू ,राजेंद्र साहू ,पवन साहू सहित एक नाबालिक को गिरफ्तार किया है । वहीं मुख्य आरोपी पति अभी भी फरार है जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है ।