मनोरंजन
कयामत ढा रही ज़रीन , बढ़ गया जोश अदाएं देखकर उड़ जाएंगे आपके होश…
जरीन खान अपनी खूबसूरती के कारण अक्सर सुर्खियों पर बनी रहती है ।यह बात अलग है कि उनका विवादों से भी गहरा नाता रहा है ।धोखाधड़ी के एक मामले में उनका नाम बहुत चला था ।लेकिन अब हालात कुछ सुधारते नजर आ रहे हैं । इन सभी के बीच में जरीन खान का चित्र सामने आया है । जिसमें वह कयामत ढा रही नजर आ रही है । अदाकारा वेस्टर्न आउटफिट में दिखाई दे रही है । जिसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही है ।
फोटो में आप देख सकते हैं जरीन खान ट्राउजर और टॉप पहनी हुई है । अदाकारा यलो कलर के टॉप में गजब की खूबसूरत लग रही है उन्होंने अपने बाल को भी खोला हुआ है और बाकायदा एप्स को पोज़ भी दिया है । एक्टर् की फोटो जबरदस्त वायरल हो रही है । इस पर फैंस प्यार भी लुटा रहे हैं ।