मोबाइल पर घंटो बात करना महिला को पड़ा महंगा , पति ने उतारा मौत के घाट , और मौके से हुआ फरार…. बेटे और मामा ने पकड़ कि आप पुलिस के हवाले
ग्वालियर//(शिखर दर्शन)// अनावश्यक रूप से मोबाइल पर घंटो बाते करना एक महिला को इतना महंगा पड़ा की उसे इसकी कीमत अपनी मौत तक पहुंच कर चुकाना पड़ा ! मोबाइल पर लगातार बात करना पत्नी को इतना महंगा पड़ गया कि पति के मना करने के बाद भी महिला एक लड़के से फोन पर घंटो बातें किया करती थी । नहीं मानने पर पति ने आवेश में आकर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।
घटना ग्वालियर शहर के जनकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत की है । जहां पति ने धारदार हथियार से हमला कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया । मृतिका का नाम खुशबू उच्चारिया बताया जा रहा है । वह किसी लड़के से दिन भर बात किया करती थी । इसी बात को लेकर पति-पत्नी में अक्सर विवाद हुआ करता था । घटना के वक्त भी वह उस लड़के से फोन पर लगातार बात कर रही थी ।तभी पति ने आवेश में आकर धारदार हथियार से अपनी पत्नी के गले पर हमला कर दिया जिससे वह मौके पर ही दम तोड़ दी । और वह फरार हो गया । जिसे बाद में मृत महिला का बेटा और मामा ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया । पुलिस ने मामले को जांच में लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया ।