प्रिंसिपल का अनोखा कदम: खेत में छात्रों से कराई धान रोपाई, हर एक को मिले 150 रुपए, वीडियो हुआ वायरल…

सतना में स्कूली बच्चों से खेत में कराई धान रोपाई, प्रिंसिपल ने दिया ठेका और दिए 150 रुपए, वीडियो वायरल
सतना ( शिखर दर्शन ) // मध्य प्रदेश के सतना जिले में शिक्षा के मानकों पर सवाल उठाते हुए एक विवादित मामला सामने आया है। जिले की रामपुर बाघेलान ब्लॉक स्थित प्राथमिक शाला फिकिर के प्रिंसिपल रामनरेश साकेत ने अपने खेत में धान रोपाई के लिए स्कूली बच्चों को ठेका दे दिया।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि आदिवासी बच्चे खेत में धान रोपाई करते हुए नजर आ रहे हैं। जब ग्रामीणों ने इस दृश्य को देखा, तो उन्होंने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर साझा कर दिया।
जानकारी के अनुसार बच्चों को इस काम के लिए 150-150 रुपए मजदूरी के रूप में दिए गए। एक छात्र ने पैसों के लालच में अपने 12 क्लासमेट्स को इकट्ठा किया और प्रिंसिपल के खेत में धान रोपाई करने के लिए भेजा।
अब यह सवाल उठता है कि शिक्षा विभाग के अधिकारी इस वायरल वीडियो पर क्या कार्रवाई करेंगे। क्या प्रिंसिपल के खिलाफ कोई कदम उठाया जाएगा या ऐसे मामले अनदेखे ही रहेंगे ? यह मामला शिक्षा के क्षेत्र में बाल मजदूरी की गंभीरता को दर्शाता है और अधिकारियों की त्वरित प्रतिक्रिया की मांग करता है।



