मध्यप्रदेश
राजधानी में भीषण सड़क हादसा : तेज रफ्तार बस की टक्कर से 4 लोगों की दर्दनाक मौत….
भोपाल ( शिखर दर्शन )// मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक भयानक सड़क हादसा हुआ है। बागसेवनिया थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे 4 लोगों की मौत हो गई। घटना के समय बाइक पर चार लोग सवार थे , जिसमें एक व्यक्ति , दो महिलाएं और एक बच्ची शामिल थे।
जानकारी के अनुसार ये लोग बागमुगलिया से सामान लेकर मंडीदीप की ओर जा रहे थे तभी एक बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई , जबकि एक को अस्पताल ले जाया गया , जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।