मध्यप्रदेश

28 जुलाई श्री महाकाल भस्म आरती श्रृंगार दर्शन

विशेष संवाददाता : छमू गुरु की रिपोर्ट….

उज्जैन ( शिखर दर्शन ) // विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज सावन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन रविवार रात ढाई बजे मंदिर के कपाट खोले गए। इस अवसर पर बाबा महाकाल का विशेष श्रृंगार किया गया। भगवान शिव को प्रिय सावन के पवित्र महीने में आरती का समय बदलकर रात 3 बजे कर दिया गया।

आरती के पहले भगवान श्री महाकाल का पवित्र गंगा जल से अभिषेक किया गया, इसके बाद दूध, दही, घी, शहद और फलों के रस से बने पंचामृत से अभिषेक पूजन हुआ।

मान्यता है कि श्रावण माह में शिव आराधना करने से सभी कष्टों से शीघ्र मुक्ति मिलती है।

इस विशेष अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल की भस्म आरती की गई। भस्म आरती के पहले बाबा को पवित्र गंगा जल से स्नान कराकर महा पंचामृत से अभिषेक किया गया। इसके बाद भांग और चंदन से भोलेनाथ का आकर्षक श्रृंगार कर सुंदर वस्त्र पहनाए गए । भगवान महाकाल ने शेष नाग का रजत मुकुट , रजत मूँड की माला के साथ रुद्राक्ष की माला धरण किया ।

भस्म चढ़ाए जाने के बाद झांझ-मंजीरे, ढोल-नगाड़े और शंखनाद के साथ बाबा की भस्म आरती की गई।

आज श्री महाकाल के दरबार में सुबह से ही उत्साह और आनंद का माहौल बना हुआ है। कुछ श्रद्धालुओं ने परंपरा के निर्वहन करते हुए बाबा के समक्ष हमेशा प्रस्तुत रहने वाले नंदी महाराज के करीब जा कर उनके कानो में अपनी मनोकामनाएं कह कर भोले नाथ तक पहुचाने के विनती की ।

सभी भक्त जय जय श्री महाकाल , “हर हर महादेव” , “हर हर शंभू” , “ॐ नमः शिवाय” के जयकारे लगा रहे थे जिससे पूरे श्री महाकाल मंदिर परिसर की दसों दिशाएं गुंजयमान हो रही थी ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button