CG में हाथियों का कहर: दो सगे भाइयों को कुचलकर मार डाला , घर में की तोड़फोड़ , ग्रामीणों में दहशत
जशपुर ( शिखर दर्शन ) // छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। शुक्रवार की रात तपकरा वन परिक्षेत्र के ग्राम केरसई में हाथियों के एक दल ने घर में सो रहे दो सगे भाइयों को कुचलकर मार डाला और घर को तोड़फोड़ दिया। इस घटना में परिवार के अन्य सदस्य भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जशपुर जिले में फिलहाल 9 हाथियों का एक दल सक्रिय है, जिसमें से पांच हाथियों का दल तपकरा वन परिक्षेत्र में और चार हाथियों का समूह कांसाबेल क्षेत्र में विचरण कर रहा है। ये हाथी लगातार ग्रामीण इलाकों में घुसकर घरों को तोड़ रहे हैं और फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिसके कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वन विभाग द्वारा लोगों को हाथियों से दूर रहने की सलाह दी जा रही है और आसपास के गांवों में मुनादी करवाई जा रही है।
इस घटना के बाद जशपुर DFO जितेन्द्र उपाध्याय भी मौके पर पहुंचे हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।