हेडिंग: “केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया रायपुर पहुंचे, बीजेपी के बजट संवाद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे”

रायपुर ( शिखर दर्शन ) // केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया राजधानी रायपुर पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया । वे बीजेपी के बजट संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे । रायपुर एयरपोर्ट पर मंत्री का स्वागत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, मंत्री रामविचार नेताम, लखनलाल देवांगन और अन्य नेताओं ने किया।

पत्रकारों से बातचीत में मनसुख मांडविया ने बजट की सराहना की और कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार मिली जनता की कृपा का परिणाम है। उन्होंने बताया कि यह बजट गरीबों को सहायता प्रदान करने MSME को प्रोत्साहित करने और देश की आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाला है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री मांडविया 11:30 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रेस वार्ता करेंगे और इसके बाद 2:30 बजे बजट संवाद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे । कार्यक्रम के बाद वे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से मुलाकात कर सकते हैं।
इस बजट संवाद कार्यक्रम की जिम्मेदारी श्री मांडविया संभालेंगे , जबकि केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू , सावित्री ठाकुर और जाधव प्रताप राव विभिन्न जिलों में केंद्रीय बजट की विशेषताओं को उजागर करेंगे ।