भारत के सामर्थ्य को और मजबूत करने वाला बजट..”Adv द्रोण सोनकलिहारी”
भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल 3.0 में एन. डी. ए. गठबंधन के साथ बहुमत प्राप्त कर पूर्णकालिक बजट पेश किया। इस बार वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने सातवां बजट प्रस्तुत किया है, जिसमें उन्होंने अपने पहले बजट की तुलना में दुगना बजट पेश किया। यह बजट भारत के सामर्थ्य को मजबूत करने और एक विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है।
इस बजट का मुख्य उद्देश्य गरीबों, किसानों, महिलाओं, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों को लाभ पहुंचाना है। इसे लेकर वित्त मंत्री ने यह स्पष्ट किया कि यह बजट हर वर्ग को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बजट में उठाए गए कदम और घोषित योजनाएं देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्गों के जीवन में सुधार लाने की उम्मीद जगा रही हैं।
निर्मला सीतारमण का यह बजट न केवल भारतीय अर्थव्यवस्था को नए उचाईयों पर ले जाने का संकल्प है, बल्कि यह देश की सामाजिक और आर्थिक स्थिरता को भी सुनिश्चित करने का प्रयास है। इस बजट के सुखद परिणाम विभिन्न वर्गों को मिलते रहेंगे, और यह देश को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
इस बार बजट दुगने से भी अधिक
● रक्षा क्षेत्र : में 6.22 लाख करोड़
● रेल्वे : 2.55 लाख करोड़ अब तक का सबसे बड़ा बजट
● कृषि : 1.51लाख करोड़
● शिक्षा : 1.25 लाख करोड़
● ग्रामीण अधोसंरचना व ग्रामीण विकास : 2.67लाख करोड़
● महिला वर्ग के सशक्तिकरण विकास : विभिन्न उधम-व्यवसाय, न्याय हेतु 3लाख करोड़ की विभिन्न योजनायें ।
● स्वस्थ्य क्षेत्र : चार सलो में 25% की वृद्धि
● कौशल विकास : मोदी सरकार का जोर 4.1करोड़ युवाओं को रोजगार का लक्ष्य
● एम्स हास्पिटल की सुविधाओं में वृद्धि
● टैक्स स्लैब में कोई परिवर्तन नही,17500₹ टैक्स लाभ मध्यवर्गीय परिवारों को
● छोटे बड़े उधम लघु उद्योग को सुविधा जनक लोन की सुविधा
● ऑटो-मोबाइल और मेटल सोना-चांदी में कस्टम ड्यूटी पर छूट
बिल्हा विधानसभा के भाजपा मीडिया प्रभारी
Adv. द्रोण सोनकलिहारी का कहना है कि
” भारत के सामर्थ्य को और मजबूत करने वाला बजट,पूरे बजट को विश्लेषण करें तो सशक्त भारत की एक मजबूत तस्वीर उकेरने में अपने तीसरे कार्यकाल के प्रारंभ में पूर्व की भांति हर वर्ग और प्रत्येक क्षेत्र में भारत को आगे बढ़ाने विकसित राष्ट्र बनाने के प्रयासों में मोदी सरकार का एक और सशक्त कदम वाला यह बजट”