धार भोजशाला मामले में उच्च न्यायालय की सुनवाई पूरी: सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 30 जुलाई को संभावित**

इंदौर ( शिखर दर्शन ) //मध्यप्रदेश के धार जिले के ऐतिहासिक भोजशाला मामले में इंदौर खंडपीठ ने सुनवाई पूरी कर दी है। उच्च न्यायालय ने मामले को सुप्रीम कोर्ट की ओर अग्रसर कर दिया है, और कहा है कि चूंकि यह मामला उच्चतम न्यायालय में लंबित है और सर्वे रिपोर्ट पर स्टे लागू है, इसलिए वह सभी पक्षों की सुनवाई तब तक नहीं करेगा जब तक सुप्रीम कोर्ट अपना स्टे नहीं हटाती ।
धार के ऐतिहासिक भोजशाला मामले में इंदौर खंडपीठ ने उच्च न्यायालय की सुनवाई पूरी कर दी है और मामले को सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर निर्भर कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई 30 जुलाई को होने की संभावना है। मुस्लिम पक्ष के वकील सलमान खुर्शीद ने उच्च न्यायालय से रिपोर्ट की लंबाई को देखते हुए चार हफ्ते का समय मांगा। उच्च न्यायालय ने जवाब में कहा कि वे तब तक कोई आगे की कार्यवाही नहीं करेंगे जब तक सुप्रीम कोर्ट का स्टे हटता नहीं है। मामले की अगली सुनवाई को लेकर सभी पक्षों में उत्सुकता है और उनकी निगाहें 30 जुलाई को होने वाली सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर टिकी हैं। जानकारी आशीष गोयल, हिंदू फ्रेंड फॉर जस्टिस के याचिकाकर्ता और शिरिश दुबे एडवोकेट, हिंदू पक्ष की ओर से दी गई है।
