तीन युवकों ने बैंक मैनेजर और कर्मचारियों की बेरहमी से की पिटाई , देखिए वीडियो…

तखतपुर ( शिखर दर्शन ) // बैंक में घुसकर मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के साथ मारपीट और जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित मैनेजर ने तखतपुर थाने में मामले की शिकायत की है। यह घटना तखतपुर थाना क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक में हुई है।
तीन युवकों ने एसबीआई बैंक के कर्मियों के साथ मारपीट की है। घटना के बाद बैंक में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि लोन सेटलमेंट को लेकर तीन युवकों ने विवाद किया और बैंक कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट की। इस घटना के बाद बैंक में लेनदेन प्रभावित हो गया है।
इस मामले की शिकायत एसबीआई के मैनेजर अंकित भूषण लाल और फील्ड मैनेजर प्रेम कुमार जायसवाल ने तखतपुर थाने में की है। इस घटना के बाद बैंक में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, और एसबीआई बैंक के कर्मचारियों में दहशत का माहौल बन गया है।
वीडियो देखें –:



