अयोध्या के बाद बद्रीनाथ और हरिद्वार में भी BJP क्लीन बोल्ड: विधानसभा उपचुनाव में मुरझाया कमल, इन सीटों पर मिली करारी हार
लोकसभा चुनाव के बाद अब विधानसभा उपचुनाव में भी BJP को INDIA अलायंस से कड़ी टक्कर मिली है। 7 राज्यों की 13 सीटों पर हुए उपचुनाव के 13 जुलाई को आए परिणामों में इंडिया अलायंस ने बीजेपी को शिकस्त दी है। 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में से 10 सीटें इंडिया अलायंस ने जीतीं, जबकि भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ दो सीटों से संतोष करना पड़ा। बीजेपी को सबसे करारी हार उत्तराखंड की दोनों सीटों पर मिली। सत्ता में होने के बावजूद मंगलौर और बद्रीनाथ दोनों ही विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की। इस तरह अयोध्या लोकसभा सीट हारने के बाद बीजेपी को बद्रीनाथ और हरिद्वार विधानसभा चुनाव में भी हार झेलनी पड़ी। ये तीनों स्थान हिंदुओं के सबसे बड़े आस्था केंद्र हैं।
बताया जा रहा है कि इस साल के अंत में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिनमें महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा शामिल हैं। महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन की सरकार है, जबकि हरियाणा में बीजेपी अकेले दम पर सत्ता में है। वहीं, झारखंड में JMM की सरकार है। ऐसे में 7 राज्यों की 13 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे अहम माने जा रहे थे। उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों, मंगलौर और बद्रीनाथ, दोनों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। इस उपचुनाव ने उत्तराखंड में 2027 के विधानसभा चुनाव की तस्वीर भी साफ कर दी है। चमोली की बद्रीनाथ सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार लखपत बुटोला ने 5224 वोटों से और हरिद्वार की मंगलौर विधानसभा सीट पर काजी निजामुद्दीन ने 422 वोटों से जीत हासिल की है।

बीजेपी के लिए चिंता की बात यह है कि इस साल हुए लोकसभा चुनाव में उसे अयोध्या में हार का सामना करना पड़ा था, जबकि चुनाव से सिर्फ 3 महीने पहले बीजेपी ने यहां राम मंदिर का निर्माण कराया था। अब विधानसभा उपचुनाव में भी बीजेपी बद्रीनाथ और हरिद्वार सीटों पर हार गई है। ये तीनों ही स्थान हिंदुओं के सबसे बड़े आस्था के केंद्र हैं। इन जगहों से हारना बीजेपी के लिए सिरदर्द बढ़ाने वाला मामला है।
किस राज्य में कौन जीता, कौन हारा? – जानिए उपचुनाव के नतीजे
पंजाब में आम आदमी पार्टी के मोहिंदर भगत ने जालंधर पश्चिम सीट पर 23,000 से अधिक मतों से जीत दर्ज की। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने सभी चार सीटों पर अपने उम्मीदवारों को विजयी बनाया, जिनमें से हर उम्मीदवार ने बीजेपी को बड़े अंतर से हराया।
हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने देहरा से चुनाव जीता, वहीं कांग्रेस ने नालागढ़ सीट भी जीती। हमीरपुर में बीजेपी के आशीष शर्मा विजयी हुए।
तमिलनाडु में डीएमके के अन्नियुर शिवा ने विक्रवंडी विधानसभा सीट पर करीब 60,000 वोटों से जीत दर्ज की। उत्तराखंड में कांग्रेस ने बद्रीनाथ और मंगलौर दोनों सीटों पर जीत हासिल की। मध्य प्रदेश में बीजेपी के कमलेश प्रताप शाही ने अमरवाड़ सीट पर जीत दर्ज की।