घर में छिपा मगरमच्छ, परिवार की नजर पड़ी तो उड़े होश: ऐसे बचाई जान

दमोह ( शिखर दर्शन ) // मध्य प्रदेश के दमोह में घरों या सड़कों पर मगरमच्छ मिलने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है जहां एक घर में अचानक मगरमच्छ घुस गया। विशालकाय जानवर को देखकर परिवार वालों की जान हलक में अटक गई। जिसके बाद सभी ने छत में चढ़कर किसी तरह अपनी जान बचाई।
दमोह में घरों और सड़कों पर मगरमच्छ मिलने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में ऐसी ही एक घटना सामने आई है, जहां एक घर में अचानक मगरमच्छ घुस गया।
गौरतलब है कि दमोह में बीते 2 दिनों में यह तीसरी घटना है, जहां मगरमच्छ मिले हैं। इन घटनाओं से वन विभाग पर सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि नदी और नालों में मगरमच्छ की मौजूदगी वाले स्थानों पर चेतावनी संकेतक नहीं लगाए गए हैं।
लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि मगरमच्छ रहवासी इलाकों में कैसे पहुँच रहे हैं और अगर कोई बड़ी दुर्घटना होती है, तो उसकी जवाबदेही किसकी होगी? अब देखने वाली बात होगी कि जिले में मगरमच्छ मिलने की घटनाएं कब थमेंगी, ताकि लोग सुरक्षित महसूस कर सकें और बिना डर के अपने घरों और सड़कों पर रह सकें।
4o