Uttarakhand Election Results: उत्तराखंड की दोनों सीटों पर BJP को हुआ नुकसान , कांग्रेस ने मारी बाजी
उत्तराखंड की मंगलौर और बदरीनाथ सीट के लिए 10 जुलाई को उपचुनाव हुए थे. मंगलौर और बदरीनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव का परिणाम आ गया है. दोनों ही सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है.
आखिरी चार चरणों में उलटफेर की संभावनाओं के बीच कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन ने बाजी मार ली. हालांकि उन्होंने सिर्फ 1449 वोटों से जीत हासिल की. बदरीनाथ सीट से भी कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला ने चुनाव मे विजई प्राप्त की है
मंगलौर विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार काजी निजामुद्दीन के विजयी होते ही कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है काजी निजामुद्दीन ने भारतीय जनता पार्टी के करतार भड़ाना को हरा दिया है
जानकारी हो कि 10 जुलाई को बदरीनाथ विधानसभा सीट और मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था. चमोली जिले की बदरीनाथ सीट पर 51.43 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. मंगलौर सीट पर 68.24 प्रतिशत वोट पड़े थे
मंगलौर सीट पर बसपा विधायक के निधन के बाद से यह सीट खाली चल रही थी, तो वहीं बद्रीनाथ सीट पर लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे जिसकी वजह से इन दोनों सीटों मे चुनाव होना जरूरी था