अवैध संबंध के चलते पत्नी की हत्या, 2 बच्चों को मौत के घाट उतारकर पिता ने किया सुसाइड

सतना ( शिखर दर्शन ) // मध्य प्रदेश में एक घर में हुई तीन हत्याओं का पुलिस ने खुलासा किया है। हत्यारा राकेश चौधरी ने पत्नी और उनके दो बच्चों की पहले हत्या की और फिर अपने आप को ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। इस भयानक हत्याकांड की पीछे की वजह पत्नी का नाजायज संबंध था, जिसके बारे में उनकी पत्नी गांव के कमलेश चौधरी से फोन पर बातें करती थीं। फरवरी माह से तीन बार उसके साथ लापता भी हो चुका था।
शहर के सिटी कोतवाली थाना इलाके में तीन लाशों की खबर से सनसनी फैली। महिला सुनीता, उनके आठ साल के बेटे ऋषभ, और छः साल के बेटे निखिल की निर्मम हत्या हुई थी। तीनों के सिर में वजनदार हथियार से हमला किया गया था। उनके पति राकेश का शव भी नजीराबाद रेलवे ट्रैक में मिला था। पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है।
यह घटना बहुत ही भयानक है। मृतक की मकान मालकिन ने घर में तीन शव देखकर पुलिस को सूचना दी थी, जिसके बाद शहर में हलचल मच गई। पुलिस अधिकारी डीआईजी साकेत पांडेय और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता सहित अन्य अधिकारी त्वरित घटनास्थल पर पहुँचे और तुरंत जांच शुरू की। सीएसपी महेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पूरी घटना का परीक्षण किया गया।
जांच के बाद पता चला कि घटनास्थल पर सिर्फ पति, पत्नी और बच्चे कमरे के अंदर जाते देखे गए थे, और देर रात में पति की हालत खराब हो गई थी जब वे कमरे से बाहर आए। सुबह पति की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली।
पुलिस की जांच में स्पष्ट हुआ कि इस पूरे घटना को अंजाम पति राकेश ने दिया था। उन्होंने पहले अपनी पत्नी और दोनों बच्चों को मौत के घाट उतारा और फिर धारदार हथियारों को कुएं में फेंककर स्वयं रेलवे ट्रैक पर पहुँच गया , जहाँ उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दावा किया कि इस हत्याकांड की मुख्य वजह पत्नी की बेवफाई थी।
पत्नी ने तिघरा गांव के कमलेश चौधरी के साथ नाजायज संबंध बनाए थे, जिसके बारे में उनकी बातचीत और लापता होने की घटनाओं की पति को जानकारी हो चुकी थी । वे बड़े बेटे को स्कूल में काटनी में दाखिला दिलाकर भी पति का नाम कमलेश दर्ज करवाया था। इस सबके परिणामस्वरूप, राकेश पर ऐसी भावनाओं का दबाव पड़ा और उन्होंने यह कदम उठाया ।