इंदौर शहर पहुंचे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला: “एक पेड़ मां के नाम” अभियान में हुए शामिल… कहा- भविष्य को संवारने प्रकृति को संवारना जरूरी…
इंदौर ( शिखर दर्शन )लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इंदौर में पौधारोपण किया। उन्होंने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान में शामिल हो कर पौधा लगाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भविष्य को संवारने के लिए प्रकृति को संवारना अन्यंत आवश्यक है। इंदौर में वृक्ष रोपण की एक मिसाल बनेगी। यह अभियान विशाल जन आंदोलन बनेगा।
मंगलवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला दिल्ली से मध्य प्रदेश के इंदौर शहर पहुंचे। जहां सबसे पहले उन्होंने रेसीडेंसी कोठी में संभागायुक्त दीपक सिंह पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता, कलेक्टर आशीष सिंह और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने मुलाकात की। इसके बाद एयरपोर्ट रोड स्थित अर्बन फॉरेस्ट पहुंचे। जहां ओम बिरला ने 51 लाख पेड़ हरियाली अभियान में शामिल हुए।
ओम बिरला ने यहां “एक पेड़ मां के नाम” लगाते हुए पूरे प्रदेश और देश में हरियाली को लेकर मीडिया से चर्चा की। इस दौरान शहर के तमाम स्कूली बच्चे मौजूद रहे। वहीं अचानक से कार्यक्रम में पहुंची पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को देखकर वन मंत्री नागर सिंह चौहान से लेकर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी कुर्सी खाली कर दी और उन्हें स्थान दिया।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बच्चों को संबोधित करते हुए प्रकृति की महिमा के बारे में बताया और संदेश दिया। उन्होंने कहा कि भविष्य को सवारना है तो वर्तमान में प्रकृति को सवारना अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम में इंदौर सांसद शंकर लालवानी समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।