रायपुर संभाग
पटवारी संघ की 32 सूत्रीय मांगों के बारे में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू
रायपुर ( शिखर दर्शन ) // पटवारी संघ ने आज से नया रायपुर तूता स्थित धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की है। इस हड़ताल के तहत, प्रदेश भर के पटवारी अपने जिलों में भी हड़ताल कर रहे हैं। संघ ने राजस्व मंत्री की अपील को ठुकरा दिया है और उनके साथ बातचीत की मांग पर जोर दिया है।
इस हड़ताल की मुख्य मांगों में भुइया सॉफ्टवेयर में आ रही समस्याओं, स्कैनर सुविधा, कंप्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर, इंटरनेट सुविधा, और अतिरिक्त भत्ता शामिल हैं। इन समस्याओं के समाधान के लिए संघ ने 32 सूत्रीय मांगें पेश की हैं।
हड़ताल के परिणामस्वरूप, राजस्व पखवाड़े की तारीखों में बदलाव आ सकता है। पटवारी संघ ने राजस्व मंत्री को लिखा पत्र भेजकर मांग पूरी न होने की चेतावनी दी है और 8 जुलाई से अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी दी है।