निलंबित IAS रानू साहू, समीर बिश्नोई और सौम्या चौरसिया पर आय से अधिक संपत्ति मामले में FIR दर्ज ,भारतीय जांच एजेंसियो की कार्यवाही !
रायपुर ( शिखर दर्शन ) // छत्तीसगढ़ कोयला परिवहन लेवी घोटाला मामले में ACB और EOW ने एक बार फिर से तीन अलग-अलग FIR दर्ज की है। जिसमें निलंबित IAS रानू साहू, समीर बिश्नोई और निलंबित राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी सौम्या चौरसिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है । इन सभी पर “भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम” के तहत अपराध दर्ज किया गया है ।
ACB/EOW ने अपनी जांच में तीनों आरोपियो के खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं ।जिसमें EOW ने सौम्या चौरसिया और परिवार के नाम पर 9 करोड़ 20 लाख रुपये की 29 अचल संपत्ति होने की पुष्टि का दावा किया है ।वर्ष 2021 से 2022 के बीच करोड़ों की संपत्ति खरीदी गई है ।
निलंबित IAS रानू साहू पर वर्ष 2015 से 2022 तक करीब 4 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति स्वयं के नाम से और पारिवारिक सदस्यों के नाम से खरीदने का आरोप लगा है । जबकि उनके सेवा में आने के बाद से 2022 तक का कुल वेतन 92 लाख रुपये बताया गया है ।⁹
निलंबित IAS समीर बिश्नोई का वर्ष 2010 से 2022 तक का कुल वेतन 93 लाख रुपये करीब इस अवधि में ही उन्होंने अपनी पत्नी श्रीमती प्रीति गोधरा के नाम से 5 करोड़ रुपये की अनेकों अचल संपत्ति क्रय की है. जो कि उनके वेतन से 500 गुना अधिक है । जाहिर है यह एक गंभीर मसला है ।



