मध्यप्रदेश

उज्जैन और इंदौर दौरे पर रहेंगे CM डॉ. मोहन , भाजपा प्रदेश कार्य समिति की होगी बैठक , कांग्रेस प्रदेश प्रभारी लेंगे मीटिंग , अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए राजनीतिक पार्टीयों ने झोंकी ताकत

भोपाल ( शिखर दर्शन )// मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज उज्जैन और इंदौर के दौरे पर रहेंगे। CM उज्जैन में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे , 11 बजे इंदौर पहुंचेंगे। जहां वे मां अहिल्या देवी की मूर्ति पर माल्यापर्ण करेंगे। इसके बाद “एक पौधा मां के नाम” अभियान का शुभारंभ करेंगे। वहीं बीएसएफ बीजासन में पौधा रोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 12.10 बजे इंदौर से भोपाल रवाना होंगे। 12.50 बजे रविंद्र भवन में आयोजित बीजेपी प्रदेश स्तरीय कार्य समिति की बैठक में शामिल होंगे।

भाजपा प्रदेश कार्य समिति की बैठक :


आज बीजेपी प्रदेश कार्य समिति की बैठक होगी। सुबह 11 बजे भोपाल के रविंद्र भवन सभागार में बैठक शुरू होगी। जिसमें भाजपा की जीत और प्रदेश की राजनीतिक परिस्थितियों पर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। प्रदेश के केंद्रीय मंत्रियों और सभी सांसदों का सम्मान किया जाएगा । पहली बार कार्यसमिति बैठक में 1099 मंडल अध्यक्ष शामिल होंगे। इस बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा भी की जाएगी।

डिजिटल होगी कार्यसमिति की बैठक:


बीजेपी कार्य समिति की बैठक डिजिटल होगी। पंजीयन डिजिटली होगा। इस मीटिंग में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा करेंगे। राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह, प्रदेश सह प्रभारी सतीश उपाध्याय भी उपस्थित रहेंगे।

कांग्रेस की बैठक:


आज फिर कांग्रेस की बैठक होगी। प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे। वे आज अलग-अलग कमेटियों की बैठक लेंगे। बैठक में पार्टी को मजबूत करने को लेकर मंथन होगा। जितेंद्र सिंह बैठक के बाद 8 जुलाई को अमरवाड़ा में चुनाव प्रचार करेंगे। जानकारी हो कि प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह 3 दिवसीय मध्यप्रदेश दौरे पर हैं।

अमरवाड़ा का अखाड़ा:


अमरवाड़ा उपचुनाव के प्रचार के आखिरी दिन कल भाजपा-कांग्रेस अपनी अपनी ताकत झोंकेगी। कल फिर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अमरवाड़ा जाएंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी प्रचार प्रसार करेंगे। इधर, कांग्रेस भी लगातार प्रचार में जुटी हुई है। कमलनाथ, नकुलनाथ की लगातार सभाएं हो रही हैं। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह और जीतू पटवारी भी कल अमरवाड़ा जाएंगे।

अमरवाड़ा में कांग्रेस ने फूंकी जान:


छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में कांग्रेस ने जान फूंक दी है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार दो दिने के अमरवाड़ा दौरे पर हैं। कमलनाथ और जीतू पटवारी के बाद अब नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का भी अमरवाड़ा उपचुनाव पर फोकस है। वे दो दिन अमरवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगे। 8 जुलाई को श्री सिंघार अमरवाड़ा से भोपाल वापस आएंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!