शिव डहरिया ने भाजपा के दिग्गज नेताओं पर कसा तंज, कहा- पूर्व मंत्री मूणत की मानसिक संतुलन बिल्कुल भी अच्छा नहीं, सांसद बृजमोहन अग्रवाल को लेकर कही ये बात…
रायपुर(शिखर दर्शन) छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव और सांसद बृजमोहन अग्रवाल के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद से दक्षिण विधानसभा सीट को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। इस सीट पर अब उपचुनाव होने को हैं , इससे पहले कांग्रेस और भाजपा अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं । इसी कड़ी में कांग्रेस नेता शिव डहरिया ने भाजपा के दिगज्ज और वरिष्ठ नेताओं पर तंज कसा है ।
उन्होंने पूर्व मंत्री मूणत को लेकर कहा कि उनकी मानसिक स्थिति अभी संतुलित नहीं है । इसके साथ ही उन्होंने कई मुद्दों पर भाजपा सरकार को घेरा है ।
प्रदेश में चुनावों को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच बयान बाजी के बीच “BJP का एक कार्यकर्ता कांग्रेस के बड़े नेता को हरा देगा” वाले विधायक राजेश मूणत के बयान पर शिव डहरिया ने पलटवार करते हुए कहा कि पहले राजेश मूणत मंत्री रहे हैं । अपनी पीड़ा व्यक्त करने राजेश मूणत कुछ न कुछ कहते रहते हैं । मंत्रिमंडल में शामिल होने और मीडिया की सुर्ख़ियों में बने रहने के लिए कुछ ना कुछ बोलते रहते हैं। राजेश मूणत का मानसिक संतुलन अभी अच्छा नहीं है ।
रायपुर दक्षिण को लेकर बृजमोहन से बात हुई है: “शिव डहरिया”
रायपुर पश्चिम सीट पर उपचुनाव को लेकर शिव डहरिया ने कहा कि “रायपुर दक्षिण को लेकर बृजमोहन अग्रवाल से बात हुई है। उन्होंने कहा क्या बात हुई है यह आने वाले दिनों में आपको पता चलेगा, रायपुर दक्षिण में कांग्रेस के पक्ष में बेहतर परिणाम देखने मिलेंगे.”
शिव डहरिया ने BJP कार्यसमिति की बैठक पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी सरकार के काम से बीजेपी कार्यकर्ता खुद ही नाराज हैं। प्रभारी ओम माथुर सरकार के कामकाज से छत्तीसगढ़ छोड़कर भाग गए । वहीं नितिन नबीन बीजेपी प्रदेश प्रभारी बने इसे लेकर डहरिया ने कहा कि पूर्व प्रभारी ओम माथुर सरकार के काम से नाराज थे, इसलिए छत्तीसगढ़ को छोड़कर चले गए । जबकि उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव में BJP को जीत मिली थी । अब नितिन नबीन के पास करने को बहुत कुछ नहीं है ।
देशभर में DAP की कमी को लेकर भाजपा सरकार को बताया विफल:
देशभर में DAP की कमी देखने को मिल रही है, इसे लेकर डहरिया ने कहा कि डबल इंजन की सरकार अलग अलग दिशा में खींच रहे हैं । उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल है । साथ ही पूरे देश में DAP, यूरिया की कमी है ,जाहिर है यह केंद्र की विफलता का प्रतीक है ।
ट्रेन रद्द होने की समस्याओं पर कसा तंज:
प्रदेश में बार-बार ट्रेन रद्द होने की समस्या को लेकर पूर्व मंत्रा शिव डहरिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ के 10 सांसद रेल मंत्री या प्रधानमंत्री से मिल लेंगे तब भी कुछ नहीं होगा, क्योंकि अडानी को कोयला ले जाना है, इसलिए ट्रेन तो रद्द करेंगे ही, प्रधानमंत्री इनकी बिल्कुल भी नहीं स्नान वाले और न ही उन्हें छत्तीसगढ़ की जनता से कोई सरोकार है । उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यात्री गाड़ियों को छोड़कर कोयले को ज्यादा प्राथमिकता दी जा रही है।
बृजमोहन अग्रवाल के रेल रद्द समस्या को लेकर दिये बयाना का पलटवार:
वहीं बृजमोहन अग्रवाल के “एक साल में रेल व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी” वाले बयान पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल को अपनी समस्या से कब निजात मिलेगी, पहले वह स्वयं बता दें ।
कांग्रेस की दो दिवसीय बैठक में रणनीति होगी तैयार: “शिव डहरिया”
इसके अलावा पूर्व मंत्री डहरिया ने कांग्रेस की दो दिवसीय बैठक को लेकर बताया कि कांग्रेस की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी आई थी, संभाग में प्रमुख नेताओं से चर्चा की गई है । प्रदेश स्तर पर प्रमुख नेता अब चर्चा करेंगे और समझेंगे की क्या रणनीति अपनानी चाहिए । बीजेपी ने कांग्रेस को कई मुद्दे दिए हैं, कानून व्यवस्था, किसान का मुद्दा जैसे और भी है, कांग्रेस सरकार में ऐसी समस्या कभी नहीं आई, उन्होंने अंत में कहा कि बीजेपी सरकार किसानों को हतोत्साहित करने का प्रयास कर रही है । बीजेपी सरकार पूरी तरह फेल है ।