अब तो हद हो गई..! बदमाश युवक ने स्कूटी का बदला नंबर प्लेट , और इधर जज की पत्नी के पास पहुंचा ई-चालान , आप भी अब रहें सावधान

ग्वालियर (शिखर दर्शन )// यदि आपके घर भी ट्रैफिक नियम तोड़ने से जुड़े ई-चालान पहुंच रहे है तो आप सावधान हो जाइए , कहीं ऐसा तो नही की कोई आपके गाड़ी के नम्बर का दुरुपयोग कर बेधड़क ट्रैफिक नियमों को तोड़ते हुए अपराध कर रहा हो। मध्यप्रदेश के ग्वालियर से ऐसा ही एक मामला सामने आया हैं। यहां एक बदमाश युवक की अजब गजब करतूत सामने आई है, और उस करतूत का शिकार कोई आम व्यक्ति नहीं बल्कि शहर में रहने वाले एक जज का परिवार हुआ है।
दरअसल ग्वालियर शहर में एक बदमाश युवक शहर में रहने वाले जज की पत्नी की गाड़ी का नंबर अपनी स्कूटी पर लगाकर घूम रहा था। जब उसने शहर के रेड सिग्नल को तोड़ा तो जज के घर आईटीएमएस सिस्टम के जरिए ई-चालान पहुंचना शुरू हो गए। लेकिन हैरानी वाली बात यह थी कि जज की पत्नी की गाड़ी घर पर ही खड़ी थी। पत्नी ने अपने पति को इस पूरे मामले की जानकारी दी। तब जज ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की। हाई प्रोफाइल मामला होने के चलते क्राइम ब्रांच पुलिस तत्काल हरकत में आई और बदमाश युवक को हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में उसने बताया कि उसने यह स्कूटी अपने परिचित से गिरवी रखी थी, यह उसकी स्कूटी नहीं है। लेकिन शहर में ई चालान आने पर गाड़ी मालिक को इसकी जानकारी ना लगे इसलिए उसने गाड़ी का नंबर ही बदल लिया था। इसके बाद बेफिक्र होकर शहर में रेड सिग्नल तोड़ते हुए घूमने में कोई परेशानी नहीं आ रही थी।
हालांकि पुलिस बदमाश युवक की बताई गई कहानी पर पूरी तरह से विश्वास नहीं कर रही है। अभी पुलिस उससे बरामद हुई स्कूटी को चोरी की गाड़ी के एंगल से भी जांच कर रही है। फिलहाल बदमाश युवक को गिरफ्तार कर आगे की जांच कार्यवाही की जा रही है। जाहिर है कि इस मामले ने उन सभी लोगों को अलर्ट किया है जिनका दोपहिया और चार पहिया वाहन घर पर ही खड़ा है और उनके ई चालान आ रहे हैं।