कुंए में जहरीली गैस का रिसाव : पिता पुत्र सहित पाँच लोगों की मौत , CM विष्णुदेव ने जताया शोक

जांजगीर-चांपा ( शिखर दर्शन )// कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पिता और दो बेटों समेत 5 लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह करीब 7.30 बजे एक व्यक्ति को बचाने के चक्कर में लोग कुएं के अंदर एक के बाद एक व्यक्ति उतरते गए। घटना जांजगीर जिला के बिर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव किकिरदा की है।
मिली जानकारी के अनुसार, राजेंद्र जायसवाल नाम का एक व्यक्ति कुएं के अंदर लकड़ी गिरने पर उसे निकालने उतरा था, तभी जहरीली गैस का रिसाव होने लगा और वह बहोश हो गया। इसके बाद पत्नी के शोर मचाने पर लोग उसे निकालने कुएं में एक के बाद एक करके उतरते गए । राजेंद्र जायसवाल को बचाने सबसे पहले पड़ोसी रमेश पटेल आया और वह कुएं के अंदर उतर गया। उसकी सांसें भरने लगीं, फिर उसे बचाने उसके दो बेटे राजेंद्र और जितेंद्र कुएं के अंदर उतरते चले गए। जब चारों कुछ देर तक नहीं लौटे तो पड़ोस में रहने वाला टिकेश चन्द्रा इन लोगों को बचाने के लिए कुएं अंदर उतर गया। लेकिन जहरीली गैस के रिसाव से पिता और 2 बेटों समेत 5 लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद बिर्रा पुलिस और तहसीलदार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं। वहीं SDRF की टीम को भी बुलाया गया है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने x पर लिखा:
“जांजगीर के ग्राम किकिरदा में कुएं में हुए हादसे से 5 ग्रामीणों की मौत की खबर अत्यंत दुःखद है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस असीम दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं”।