रायपुर संभाग

अतिक्रमण पर कार्रवाई होगी, स्वच्छ वार्डों को विकास कार्य के लिए वित्तीय सहायता मिलेगी: विधायक मूणत समेत भाजपा-कांग्रेस नेताओं द्वारा शहर के विकास के लिए दिए गए सुझाव

रायपुर ( शिखर दर्शन ) // शहर के विकास को लेकर भाजपा-कांग्रेस के नेताओं और अफसरों की बैठक हुई. विधायक राजेश मूणत ने अफसरों को अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई करने, पार्षदों को वार्डो में स्वच्छता सुधारने स्वयं रोज निरीक्षण करने और माॅनिटरिंग करने की बात कही. मानसून में जलभराव की समस्या आने पर त्वरित निदान करने के निर्देश भी दिए. महापौर एजाज ढेबर ने स्वच्छ वार्डों को विकास कार्य के लिए राशि स्वीकृत करने की बात कही.

दरअसल आज पूर्व कैबिनेट मंत्री और रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के वार्डों से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक ली. उन्होंने विकास कार्यों को पूरा करने संबंधी निर्देश जारी किए. बैठक में महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, आयुक्त विनाश मिश्रा, एमआईसी सदस्य ज्ञानेश शर्मा, श्रीकुमार मेनन, सुन्दर लाल जोगी, रितेष त्रिपाठी, जोन अध्यक्ष मनी राम साहू समेत अन्य पार्षद और नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे.

बैठक में विधायक राजेश मूणत ने शहर को राजधानी के अनुरूप स्वच्छ सुंदर और सुव्यवस्थित विकसित स्वरूप देने के कार्य को प्राथमिकता देने के निर्देश नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के संबंधित अधिकारियों को दिए. उन्होंने सुझाव दिया कि निजी आवासीय कालोनियों में नदी का मीठा जल पाइपलाइन बिछाकर देने कार्य योजना तैयार की जाए. मूणत ने शहर में जगह-जगह ठेले गुमटियां लगाए जाने पर कारगर नियंत्रण लगाते हुए योजना बनाकर व्यवस्थापन करने के निर्देश दिए. शहर की स्ट्रीट लाइट प्रबंधन की व्यवस्था सुधारने की आवश्यकता पर बल दिया.

उद्यानों के सौंदर्यीकरण के लिए लोगों से सुझाव लेने के निर्देश

बैठक में विधायक मूणत ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व एवं उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरूण साव के मार्गदर्शन में रायपुर शहर का विकास भविष्य के लिए सकारात्मक सोच के साथ योजनाएं तैयार कर क्रियान्वित किया जाना चाहिए। उन्होंने उद्यानों के रखरखाव एवं सौंदर्यीकरण के संबंध में सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से रखरखाव करने का सुझाव दिया. रामकुंड क्षेत्र में पट्टों के वितरण की व्यवस्था शीघ्र करने की बात कही. गुढियारी क्षेत्र में पेयजल की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

शहर को स्वच्छ बनाने में जुटे पार्षद : महापौर

वहीं महापौर एजाज ढेबर ने सुझाव दिया कि अमृत मिशन योजना, डोर टू डोर कचरा कलेक्षन कार्य , स्ट्रीट लाइट प्रबंधन कार्य योजनाओं का राजधानी शहर में सफल क्रियान्वयन करने प्रभावी कार्य होना चाहिए. स्वच्छता , पेयजल, स्ट्रीट लाइट प्रबंधन अच्छी तरह करने पर शहर के विकास को अद्वितीय गति केन्द्र सरकार एवं राज्य शासन की मूल लोकहितकारी भावना के अनुरूप प्राप्त हो सकेगी.

नगर के विकास के लिए पार्षदों ने भी दिया सुझाव

आयुक्त अविनाश मिश्रा ने रायपुर नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी द्वारा क्रियान्वित योजनाओं एवं कार्यो की संक्षिप्त जानकारी दी. उन्होंने सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाइट प्रबंधन की सुचारू व्यवस्था के संबंध में संबंधित जोन अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. समीक्षा बैठक में वार्ड पार्षदों ने अपने विचार रखकर नगर विकास को लेकर सुझाव दिए.

महापौर ने सभी पार्षदों से स्वच्छता सर्वेक्षण के कार्यों में जुट जाने का आव्हान किया. महापौर ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण की राष्ट्रीय रैंकिंग में शहर के बेहतर प्रदर्शन के लिए नगर निगम स्तर पर वार्डों में शहर में सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ वार्ड की रैंकिंग की जाए. पहले स्थान पर रहे वार्ड में 25 लाख रुपए, दूसरे स्थान पर रखे वार्ड में 15 लाख, तीसरे स्थान वाले वार्ड में 10 लाख रुपए तक के विकास कार्य प्रोत्साहन स्वरूप स्वीकृत किए जाएंगे. अन्य 5 वार्डों में अच्छी सफाई के लिए 5 – 5 लाख रुपए के विकास कार्य स्वीकृत किए जाएंगे.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!