विश्वविद्यालय का विचित्र आदेश: कुलपति से मिलने के लिए थाना प्रभारी की अनुमति अनिवार्य, छात्र बोले- समस्याएं बताने पर मिलती है पुलिस की धमकी
भोपाल ( शिखर दर्शन ) //मध्य प्रदेश। भोपाल के बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय के कुलपति ने एक असामान्य निर्देश जारी किया है। इस निर्देश के अनुसार, यदि दो से अधिक छात्र किसी समस्या के समाधान के लिए कुलपति से मिलना चाहते हैं, तो पहले उन्हें स्थानीय थाना प्रभारी से अनुमति लेनी होगी। इस निर्देश का छात्रों ने कड़ा विरोध किया है और आरोप लगाया है कि जब वे अपनी समस्याएं लेकर कुलपति के पास जाते हैं, तो उन्हें पुलिस द्वारा धमकाया जाता है।
इस नये फरमान के अनुसार, विश्वविद्यालय में कुलपति से दो से अधिक छात्र मिलना चाहते हैं तो उन्हें पहले बागसेवनिया थाने के थाना प्रभारी से अनुमति प्राप्त करनी होगी। यह सूचना विश्वविद्यालय परिसर में सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित की गई है, जिसने छात्रों में आक्रोश पैदा कर दिया है।
छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय के प्रमुख, कुलपति हैं, न कि किसी थाना क्षेत्र के प्रभारी। छात्रों का यह भी कहना है कि शिक्षा और अन्य समस्याओं के समाधान के लिए कुलपति को उनसे संवाद करना चाहिए, लेकिन जब वे अपनी समस्याएं लेकर जाते हैं, तो पुलिस द्वारा धमकाने की घटनाएं सामने आती हैं। छात्र इस निर्णय को अनुचित मानते हुए इसका विरोध कर रहे हैं।