मुख्यमंत्री विष्णुदेव श्रमिकों के मेधावी बच्चों को देंगे 2-2 लाख रुपये का चेक..

रायपुर ( शिखर दर्शन ) // छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार को पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के मेधावी बच्चों को सम्मानित करते हुए एक समारोह में उन्हें दो लाख रुपए के चेक देने का ऐलान किया। इस अवसर पर प्रदेश के श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री ने इन बच्चों को दिया जा रहा यह इनाम उनकी मेधावी और उत्कृष्टता को सराहा है, जो छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित परीक्षा में श्रमिकों के 13 बच्चों ने दिखाई है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सुबह 10:30 बजे अपने निवास कार्यालय में श्रम विभाग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के तहत यह समारोह आयोजित किया। इस योजना के अंतर्गत, एक लाख रुपए का चेक शिक्षा सहायता के लिए और एक लाख रुपए का चेक स्कूटी खरीदने के लिए प्रदान किया गया है।
इस महत्वपूर्ण घटना में, कक्षा 10वीं और 12वीं में पढ़ रहे इन 13 छात्रों के नाम सम्मिलित हैं, जिनमें गरियाबंद जिले से कुमारी होनिशा, महासमुंद जिले से कुमारी डेनिसा, रायगढ़ जिले से कुमारी बबीता और उमा, कांकेर जिले से कक्षा 12वीं की छात्रा कुमारी वीदेका, सूरजपुर जिले से आयुष कुमार, बलरामपुर जिले से कुमारी अंशिका, जशपुर जिले से कुमारी मीना यादव, राजनांदगांव जिले से कुमारी वंशिका, बालोद जिले से तोषण कुमार, कुमारी पद्मनि, और जिज्ञासा हैं।