बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने विद्युत विभाग की बैठक में उठाए अहम मुद्दे

ग्रामीण इलाकों की बिजली समस्याओं का 10 दिनों में होगा समाधान
बिलासपुर //( शिखर दर्शन )//बिल्हा विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बिलासपुर वृत्त के विद्युत अधिकारियों के साथ बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के तिफरा मुख्यालय में एक अहम बैठक की। इस बैठक में उन्होंने बिल्हा क्षेत्र के विद्युत विकास कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को 10 दिनों के भीतर सभी समस्याओं का निराकरण करने का आदेश दिया। कौशिक ने ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देने के लिए खराब ट्रांसफार्मरों की मरम्मत, जर्जर तारों और पोल की तुरंत मरम्मत और बदलने की बात कही।

विधायक कौशिक ने अधिकारियों से कहा कि वे पूरी सजगता के साथ काम करें और निरंतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें। बैठक में बोदरी में नया उप संभाग केंद्र और ग्राम हरदीकला में नया वितरण केंद्र खोलने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई। इसके अलावा, बिजली बिल में आ रही आर्थिक समस्याओं के समाधान के लिए 28 जून को चकरभाठा और बरतोरी में और 29 जून को बिल्हा, तिफरा, सरगाँव, और पथरिया में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर डॉ. देवेन्द्र कौशिक, बिल्हा विधानसभा के मंडल अध्यक्ष, और विद्युत विभाग के कई अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।
4o