18 मई श्री महाकाल भस्म आरती दर्शन : कण-कण में महादेव, घर बैठे करें भगवान महाकालेश्वर की भस्म आरती और श्रृंगार दर्शन ,

उज्जैन ( शिखर दर्शन ) //बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री महाकालेश्वर मंदिर में शनिवार की तड़के सुबह 4 बजे मंदिर के कपाट खोले गए। सबसे पहले भगवान महाकाल का जल से अभिषेक किया गया। इसके बाद दूध, दही, घी, शहद और फलों के रस से बने पंचामृत से उनका अभिषेक और पूजन संपन्न हुआ।

भगवान महाकाल का भांग, चंदन और आभूषणों से विशेष श्रृंगार किया गया। बाबा महाकाल के मस्तक पर ॐ और सूर्य के साथ सूखे मेवे का त्रिपुंड अर्पित कर उनका श्रृंगार किया गया। महाकाल ने शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल, रुद्राक्ष की माला और सुगंधित पुष्पों की माला धारण की। श्री महाकाल को अवन्तिका की प्रसिद्ध मिठाइयों एवं फलों का भोग अर्पित किया गया।
भस्म आरती के दौरान सुबह सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर आत्मिक आनंद प्राप्त किया । श्रद्धालुओं ने परंपरा के अनुसार नंदी महाराज के दर्शन कर उनके कान मे अपनी मानो कामना कह कर कर बाबा महाकाल तक पहुचने की विनती कर रहे थे . इस दौरान भक्तगण महाकाल के जयकारे भी लगा रहे थे, पूरा मंदिर बाबा की जयकारों जी जी श्री महाकाल , हर हर महादेव , हर हर शंभू ,ॐ नमः शिवाय से गुंजायमान हो रहा था।



