चिल्हाटी जनसभा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने भरी हुंकार , कहा… मोदी सरकार तीसरी बार… “भाजपा विकास करती है , ठगने का काम कांग्रेस का” !
बिलासपुर //मस्तूरी//( शिखर दर्शन)//जिले के मस्तूरी विकासखंड अंतर्गत चिल्हाटी में शुक्रवार को आयोजित विशाल जनसभा में छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री विष्णु देव शामिल हुए । इस दौरान उन्होंने पहले चरण के चुनाव को लेकर कहा कि बस्तर में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में बढ़िया रुझान आया है । बस्तर में भाजपा चुनाव जीत रही है, हम चाहते हैं कि राहुल गांधी ज्यादा से ज्यादा छत्तीसगढ़ दौरे पर आए , क्योंकि वह जहां जाते हैं वहां से कांग्रेस का अपने आप ही सफाया हो जाता है । मुख्यमंत्री विष्णु देव ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा कि मोदी जी के आने के बाद से ही पाकिस्तान की गीदड़ भपकी बंद हो गई है। जाहिर है सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान कांप उठा है । इसलिए आने वाले 7 मई को कमल छाप में बटन दबाकर भारतीय जनता पार्टी को जिताना है । छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को खाता भी नहीं खोलना देना है ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को एक भी सीट जीतने नहीं देना है , पूरे 5 साल कांग्रेस ने कोई वादा पूरा नहीं किया और सिर्फ और सिर्फ ठगने का काम किया है । छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया है ।मुख्यमंत्री साय ने सभा के दौरान बताया कि दूसरे चरण के मतदान में राजनांदगांव कांकेर और महासमुंद में चुनाव चल रहा है , इन तीनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में जबरदस्त माहौल है । कांग्रेस जनता के बीच विश्वास हो चुकी है । छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा के चार महीने और “मोदी की गारंटी” के 10 साल पर भरोसा करती है । छत्तीसगढ़ से 11 की 11 सीट पर भाजपा का कमल खिलने वाला है ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस मुद्दाहीन हो चुकी है । इसलिए जनता को अलग-अलग मुद्दों पर दिग्भ्रमित (गुमराह)कर रही है तरह-तरह के षड्यंत्र रच रही है । लेकिन मैं आप सभी को सचेत करता हूं कि हताशा और निराशा से घिरी हुई कांग्रेस के इस बहकावे में बिल्कुल भी मत आईए । जब तक छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार है (महतारी वंदन योजना) कभी भी बंद नहीं होगी बल्कि महिलाओं को निरंतर इसका लाभ मिलता रहेगा , हर महीने के पहले सप्ताह में राशि दे दी जाएगी । मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेसियों का भरोसा बिल्कुल भी खत्म हो चुका है , उनसे उनका घर नहीं संभाला जा रहा है तो वह देश क्या संभालेंगे ?
भूपेश बघेल की भाभी सीमा बघेल और नवीन जिंदल जैसे कांग्रेसी बीजेपी में प्रवेश कर रहे हैं । स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं । मुख्यमंत्री विष्णु देव ने कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि मेरा स्वागत करने के लिए आप सभी का आभारी हूं । यह चुनाव कोई छोटा चुनाव नहीं है लोकसभा चुनाव नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है । नरेंद्र मोदी जी एक गरीब परिवार के बेटे हैं और देश के 140 करोड़ जनता की सेवा कर रहे हैं । 24 घंटे में वह 18 घंटे जनता की सेवा कर रहे हैं , ऐसा करते उन्हें निरंतर 10 वर्ष से अधिक हो चुका है । फिर भी वे कभी भी 1 घंटे की भी छुट्टी नहीं लिए हैं ।
भाजपा सांसद प्रत्याशी तोखन साहू ने कहा कि 100 दिन में मोदी सरकार ने अपनी गारंटी पुरी की है । मोदी सरकार हर गरीब दुखिया की बात सुनने वाली सरकार है । जो गरीबों के लिए पूर्णत: समर्पित है मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए “महतारी वंदन जैसी योजना” लाकर महिलाओं के लिए अपनी दूरदर्शी सोच का परिचय दिया है । उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं से भाजपा को वोट करने की अपील करता हूं और उन्हें किसे वोट करना है उन्हें अच्छे से पता है इस कांग्रेस के धोखे में नहीं आना है ।
पूर्व मंत्री और मस्तूरी के विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने भावुक मन से जनता से अपील की है की विधानसभा चुनाव में जो मेरे साथ हुआ है उसका मुझे कोई अफसोस नहीं है बल्कि उस गलती की भरपाई तोखन साहू को वोट देकर पूरी कर दीजिए ।
कृष्णमूर्ति बांधी ने हाथ जोड़कर विनम्र निवेदन किया और कहा कि अभी भी समय है वरना हमसे “दूध और दुहानी” दोनों चला जाएगा फिर हमारी सुनवाई कौन करेगा कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन भाजपा प्रदेश सहकोषाध्यक्ष बीपी सिंह ने किया । इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी जोरदार तालियों से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का स्वागत करें जिन्होंने “महतारी वंदन योजना” लाकर महिलाओं का सम्मान किया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा सांसद प्रत्याशी तोखन साहू , तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह , पूर्व मंत्री डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी , पूर्व महापौर किशोर राय , भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत , बीपी सिंह ,धीरेंद्र कौशिल ,नूरी कौशील , जिला पंचायत सदस्य राजेश्वर भार्गव , जिला पंचायत सदस्य मंडल एवम अध्यक्ष राजेंद्र राठौर , विजय आंचल , राजकुमार साहू , राज्यवर्धन कौशिक सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवम मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी उपस्थित थे ।