रायपुर संभाग

रायपुर सहित 7 सीटों का नामांकन आज से…. CM का जगदलपुर में रोड शो.. अब साल में दो बार होगी बोर्ड परीक्षाएं

रायपुर /(शिखर दर्शन)// छत्तीसगढ़ में लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत तीसरे चरण के लिए शुक्रवार को निर्वाचन की अधिसूचना जारी की जाएगी । इसके साथ ही तीसरे चरण के लिए राज्य के रायपुर ,दुर्ग ,कोरबा लोकसभा चुनाव 2024 बिलासपुर जांजगीर चांपा ,रायगढ़ व सरगुजा संसदीय क्षेत्र में अभ्यर्थी अपना नामांकन पत्र 19 अप्रैल तक दाखिल कर सकेंगे । नामांकन पत्रों की जांच 20 अप्रैल को होगी , नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 अप्रैल निर्धारित की गई है । तीसरे चरण के लिए मतदान 7 में को होगा गौरतलब है कि राज्य में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बस्तर संसदीय क्षेत्र और दूसरे चरण के लिए महासमुंद कांकेर व राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है । इन चार सीटों पर कुल 52 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है ।पहले चरण के लिए 19 अप्रैल और दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे ।

CM का जगदलपुर में रोड शो

लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान के तहत मुख्यमंत्री विष्णु देव 12 अप्रैल शुक्रवार को जगदलपुर में रोड शो करेंगे । उनका रोड शो शाम 5:00 बजे से 6:30 बजे तक आयोजित किया गया है । रोड शो के बाद  मुख्यमंत्री जगदलपुर में रात्रि विश्राम करेंगे और दूसरे दिन 13 अप्रैल को दंतेवाड़ा में प्रस्तावित केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सभा में शामिल होंगे । जानकारी हो कि दंतेवाड़ा में 13 अप्रैल को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चुनावी सभा आयोजित की गई है । श्री सिंह दंतेवाड़ा के बाद खैरागढ़ में दूसरी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री अपने बस्तर प्रवास के दौरान श्री सिंह की चुनावी सभाओं की तैयारी पर भी जायजा लेंगे । निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव जगदलपुर से पहले दोपहर 12:00 बजे महासमुंद जिले के तुमगांव में पहली चुनावी सभा को संबोधित करेंगे । इसके बाद दंतेवाड़ा के लिए रवाना हो जाएंगे , और दोपहर 3:00 बजे बीजापुर विधानसभा क्षेत्र के नेलसनार में दूसरी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे । बीजापुर से मुख्यमंत्री सीधे जगदलपुर आएंगे यहां रोड शो के बाद वह रात्रि विश्राम करेंगे ।

अब साल में दो बार होगी बोर्ड परीक्षाएं

CBSE की तर्ज पर प्रदेश में कक्षा 10वीं एवं 12वीं की मुख्य परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जाएगी । इस नई व्यवस्था को अगले सत्र यानी 2024 , 25 से इन्हें लागू किया जाएगा । यानी दोनों बोर्ड परीक्षाएं 2025 में संपन्न होगी । इस वर्ष जून और जुलाई में केवल पूरक परीक्षाएं ही आयोजित की जाएगी । अंतिम परिणाम दोनों परीक्षाओं में से अधिक प्राप्तांक के आधार पर तैयार किया जाएगा ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button