खेल

World Cup 2027 : तीन देश आठ मैदान क्रिकेट विश्वकप का हुआ बड़ा ऐलान

आज से ठीक 3 साल बाद होने वाले वनडे विश्व कप 2027 के लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने आठ स्टेडियम तैयार कर लिए हैं ।

World Cup 2017, इन दिनों भारत में IPL 2014 चल रहा है । टीम इंडिया को इसी साल ,T 20 विश्व कप खेलना है फिर साल 2027 में वनडे विश्व कप संपन्न होगा।  जिसकी तैयारियां अभी से शुरू हो गई है।  इस बीच क्रिकेट विश्व कप 2027 को लेकर बड़ा ऐलान भी किया गया है । साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने अपने 8 स्टेडियम के नाम का ऐलान किया है , जिन पर विश्व कप क्रिकेट मैच संपन्न होंगे।2027 में तीन देश वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे जिनमें साउथ अफ्रीका , नामीबिया और जिंबॉब्वे शामिल है ।

साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने 8 स्टेडियम का किया एलान

1. वांडर्स मैदान जोहान्सबर्ग ।

2. सेंचुरियन पार्क प्रिटोरिया ।

3. किंग्समीड मैदान डरबन ।

4. सेंट जॉर्ज पार्क गकेबरहा ।

5. बोलेंड पार्क ।

6. न्यूलैंड्स मैदान कैप टाउन ।

7. मेगांग ओवल मैदान ब्लूमफाउंटेन ।

8. बफैलो पार्क मैदान ईस्ट लंदन ।

साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने उस जगह को चुना है जहां आसानी से होटल उपलब्ध हो सके , आने-जाने के लिए एयरपोर्ट की व्यवस्था रहे । इस बारे में क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) के सीईओ  फोलेत्सी मोसिको ने जानकारी दी है , उन्होंने कहा कि विश्व कप 2027 के लिए आयोजन स्थलों के साथ-साथ उन्होंने होटल के कमरों और एयरपोर्ट की उपलब्धता पर खास ध्यान दिया है । जिससे कि खिलाड़ियों को कोई समस्या ना हो ।

वनडे विश्व कप 2027 में कुल 14 टीम में हिस्सा लेंगे 10 टीम सीधे रैंकिंग से क्वालीफाई करेंगी जबकि चार टीम में क्वालीफायर राउंड पास करके जाएंगे ।

यहां हुआ था पिछला विश्व कप

वनडे विश्व कप का पिछला संस्करण भारत में हुआ था । जिसमें ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बना उसने टीम इंडिया को फाइनल में हरा दिया । रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने लगातार 11 मैच जीते थे लेकिन फाइनल मैच में वह असफल हुए थे ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button