मॉल की दूसरी मंजिल से गिरी 1 साल की मासूम , पिता की लापरवाही बनी वजह ,मौके पर हुई मौत !

रायपुर //(शिखर दर्शन) छत्तीसगढ़ की राजधानी के सिटी सेंटर मॉल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है । जहां 1 साल की मासूम अपने पिता की गोद से सीधे दूसरी मंजिल से नीचे जा गिरी पूरे घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है । जिसने भी वीडियो देखा उसका कलेजा कहां उठा ।
देखिए वीडियो :
जानकारी के अनुसार एक परिवार रायपुर पंडरी स्थित सिटी मॉल में दूसरे माले से तीसरे माले में जाने के लिए askeleater “चलित सीढ़ी” में चढ़ रहा था । इसी दौरान एक साल की मासूम अपने पिता के हाथ से छूट गई और वह दूसरी मंजिल से सीधे नीचे जमीन पर जा गिरी । बच्ची को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था । जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी सिटी सेंटर मॉल पहुंच गए थे । पुलिस द्वारा मॉल के सीसीटीवी कंट्रोल रूम की जांच की गई । पूरा मामला देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है । पुलिस ने मामले को जांच में लिया है ।