नन्ही बालिका से दुष्कर्म के साथ हत्या का मामला : सिरगिट्टी के नागरिक उतरे सड़कों पर… कराया बंद , कैंडल मार्च निकालकर नम आंखों से सैकड़ो लोगों ने मासूम को दी श्रद्धांजलि !


बिलासपुर /(शिखर दर्शन)// शहर के सिरगिट्टी इलाके में स्थित बन्नाक चौक के पास 3 साल की मासूम बच्ची के साथ एक दिन पहले हुई हैवानियत के साथ उसकी हत्या कर दिए जाने के मामले से व्यथित मोहल्ले के नागरिकों में आज जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला ।

सभी नगरवासी सड़क पर उतर आए.. और व्यापारियों से आज दिनभर बंद का आह्वान करने लगे ।जिसका समर्थन समस्त सिरगिट्टी क्षेत्र के व्यापारियों ने किया । और अपनी दुकानें विरोध स्वरूप बंद रखी ।

इस दौरान सैकड़ो की संख्या में सिरगिट्टी के नागरिक विरोध जताने बन्नाक चौक में देखे गए । सभी नागरिकों ने सैकड़ो की संख्या में मौन रैली निकाल कर दिवंगत बच्ची को श्रद्धांजलि अर्पित किए ।

लोगों में शासन प्रशासन के प्रति आक्रोश का स्तर इतना अधिक था कि किसी अनहोनी का अंदेशा को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने बन्नाक चौक को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया था ।

आक्रोशित नागरिकों ने थाना सिरगिट्टी के माध्यम से जिला कलेक्टर , जिला पुलिस अधीक्षक एवम , SDM बिलासपुर के नाम ज्ञापन सौंप कर आरोपी एवं उसके समर्थन करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है ।
ज्ञापन में क्षेत्र के नागरिकों ने बताया कि आरोपी भले ही नाबालिक हो परंतु उसका कु कृत्य एक वयस्क के बराबर है जो की एक सभ्य समाज को शर्मसार कर देने वाला है । जिसे ध्यान में रखकर आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा के साथ उसके मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग करते हुए पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई गई है । साथ ही साथ निष्पक्ष न्याय दिलाने की मांग पुलिस प्रशासन के सामने लोगों ने रखी है । सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में बढ़ते हुए अपराधों को देखते हुए पुलिस प्रशासन से अपराधियों पर शिकंजा कसने और अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने की बात एक स्वर में कही गई । इस दौरान सिरगिट्टी क्षेत्र के सभी वार्ड के जनप्रतिनिधियों के साथ सैकड़ो की संख्या में क्षेत्र के नागरिक और आसपास के ग्रामीण मौजूद थे ।
मृतक मासूम की मां का छलक पड़ा दर्द….
बदनियति का शिकार हुई मृत बालिका की मां रोते बिलखते हुए कहने लगी की “हम लोग गांव से शहर कमाने खाने आए थे , हमें क्या पता था यहां ऐसे दिन भी देखना पड़ेगा , अभी तो मेरी बच्ची “ठीक से बोलने लायक” भी नहीं हुई थी , जिसे किसी की नजर लग गई । मेरी एक छोटी बेटी और है जो अपनी बड़ी बहन को अब ढूंढ रही है , उस मासूम को क्या पता कि अब उसके साथ खेलने वाली उसकी बड़ी बहन हम सबको छोड़कर चली गई है” ।
व्यापारियों ने बंद रख कर दिया श्रद्धांजलि :
सिरगिट्टी क्षेत्र की जनता समाज में हुए इस घिनौने कृत्य से अत्यधिक व्यथित हैं । और इस इलाके के नागरिकों की संवेदना पीड़ित परिवार के साथ देखी गई ।आसपास के सभी व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखकर बंद के आह्वान का समर्थन किया ।

इसके साथ ही साथ समाज को इस तरह कलंकित करने वाली घटना की निंदा करते हुए सभी व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच एवं कार्यवाही करने की मांग की है । जिससे कि भविष्य में इस तरह की हैवानियत भरी घटना को अंजाम देने की कोई अन्य जहमत ना उठा सके ।
बारिश होने के बावजूद भी कैंडल मार्च निकालकर मासूम को दी गई श्रद्धांजलि :

एक सभ्य समाज को शर्मसार कर देने वाली इस अमानवीय घटना के बाद से सिरगिट्टी के साथ साथ शहर के लोग अत्यधिक अवसाद की मन:स्थिति से गुजर रहे है । मंगलवार दिनभर सिरगिट्टी के सभी व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखने के बाद असमय हो रही बारिश के बावजूद भी मासूम को श्रद्धांजलि अर्पित करने बन्नाक चौक पर कैंडल मार्च निकाला । इस दौरान बच्ची की आत्मा की शांति के लिए सभी ने 2 मिनट का मौन धारण भी किया गया ।
“शिखर दर्शन” की आम जनता से अपील :
“शिखर दर्शन” आम नागरिकों से आज के सामाजिक परिवेश को ध्यान में रखकर समाज में छुपे कुंठित मानसिकता के राक्षसों से अपने बच्चों की रक्षा करने की अपील करता है । और साथ ही साथ यह “शिखर दर्शन” हर एक माता पिता एवं बच्चों के पालक से अनुरोध करता है कि अपने मासूम बच्चों के ऊपर हर पल नजर बनाए रखें और समाज में छुपे राक्षसों को पहचाने ।