काल बनकर दौड़ रही हाइवा… बाइक सवार युवक को मारी ठोकर… मौके पर युवक ने तोड़ा दम , देखिए भीषण हादसे का वीडियो :
कोरबा/( शिखर दर्शन)// कोरबा जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है । आज फिर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया । जिसमें एक युवक की तत्काल मौके पर ही मौत हो गई ।

जानकारी के अनुसार ऊरगा थाना अंतर्गत बरपाली के पास तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार युवक को जबरदस्त ठोकर मार दी जिससे हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई ।वहीं घटना स्थल से हाइवा चालक वाहन ले कर मौके से फरार हो गया । घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है । इस दर्दनाक हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है ।
वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि बरपाली के पास निर्माणाधीन मार्ग से युवक अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था तभी विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही हाइवा ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक बाइक समेत नीचे घाट में फेंका गया । जिसके कारण उसे गंभीर चोट लगने की वजह से तत्काल उसकी मौत हो गई ।
मृतक का नाम ईश्वर साहू बताया जा रहा है । वह दीपिका से दर्राभाटा स्थित अपने घर जा रहा था । इसी दौरान यह हादसा हुआ । मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है । साथ ही साथ फरार आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है ।
जानकारी हो कि बीते सोमवार को कोरबा के कुसमुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेज रफ्तार ट्रेलर ने पहले भी कार को ठोकर मारी । उसके बाद यह दूसरा मामला मोटरसाइकिल सवार को हाइवा ने ठोकर मार दिया जिसकी वजह से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई ।