बिलासपुर संभाग

“सतर्क कोरबा पुलिस” की सघन कार्यवाही… बस स्टैंड , रेलवे स्टेशन , होटल लॉज और ढाबा की हुई जांच !

कोरबा /(शिखर दर्शन)// आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखकर कोरबा पुलिस अब सतर्क हो गई है । पुलिस ने कोरबा जिले के अंतर्गत सभी होटल , लॉज और ढाबा की जांच के साथ-साथ बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन में संदिग्ध व्यक्तियों की जांच शुरू कर दी है । और बाहर से आए लोग जो बिना मुसाफिरी दर्ज कराए अथवा बिना पुलिस को सूचना दिए लंबे समय तक डेरा डालकर रह रहे हैं । पुलिस उनकी सघन जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।

कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा आने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बाहर से आकर डेरा लगाने वाले ,होटल , लॉज रेलवे स्टेशन ,बस स्टैंड में संदिग्ध व्यक्तियों की जांच पड़ताल करने के निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीएस चौहान एवं नेहा वर्मा के जिम्मे दिया गया है । सभी राजपत्रित अधिकारी , थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी द्वारा मुख्य रेलवे स्टेशन , बस स्टैंड एवं शहर के आसपास आकर डेरा लगाने वाले ,बिना मुसाफिरी दर्ज कराए व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई । डेरा लगाने वाले बिना मुसाफिरी दर्ज कराए लोगों तथा होटल , लॉज में बाहर से आकर रुके लोगों की भी जांच पड़ताल की गई है ।

पुलिस टीम के द्वारा “सतर्क कोरबा पुलिस” अभियान के तहत आम जनता से अपील की गई कि वह बिना पहचान पत्र /बिना मोबाइल नंबर के किसी भी बाहरी व्यक्ति को किराए पर कमरा ना दें । बाहरी व्यक्तियों को मकान व भवन किराए पर देने के बाद दस्तावेज सहित समस्त जानकारी संबंधित थाना में जमा करावे। आने वाले दिनों में पुलिस द्वारा अभियान चला कर किराएदारों की सघन जांच की जाएगी । मकान मालिक द्वारा लापरवाही बरतने पर उनके विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की जाएगी । जिले वासियों को सुरक्षा का बोध कराने और आदर्श आचार संहिता का शक्ति से पालन सुनिश्चित करने जिले के सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान की शुरुआत कर दी है ।आगामी लोक सभा चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए कोरबा पुलिस पूरी तरह से प्रतिबद्ध है ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!