तहसील कार्यालय के क्लर्क का संदिग्ध अवस्था में मिला शव , इलाके में फैली सनसनी , जांच में जुटी पुलिस…
बलरामपुर/( शिखर दर्शन )//छत्तीसगढ़ के जिला बलरामपुर से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है यहां वार्डर्फनगर तहसील में पदस्थ क्लर्क की संदिग्ध अवस्था में जंगल में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव अपने कब्जे में लेकर मर्ग कायम करते हुए जांच में जुट गई है ।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले अंतर्गत वार्डऑफ नगर पुलिस चौकी के राजखेता ग्राम के पास जंगल किनारे सुबह एक लाश मिली , जब ग्रामीणों ने लाश को देखा तो घटना की जानकारी वॉर्डफनगर पुलिस चौकी को दी। जिसके बाद पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे मृतक की पहचान वर्डऑफ नगर तहसील में पदस्थ क्लर्क फुलकेवर उम्र लगभग (60 वर्ष) के रूप में हुई है वहीं मृतक का मोबाइल भी घटना स्थल से गायब है । मौके पर पहुंची पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है । परिजनों के आने के बाद पुलिस पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजेगी ।