मध्यप्रदेश

कमलनाथ के करीबी सैयद जफर हुए BJP में शामिल प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने 64 कांग्रेसी नेताओं को दिलाई सदस्यता

भोपाल /(शिखर दर्शन)// मध्य प्रदेश में इन दोनों लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस को फिर एक बार एक बड़ा नुकसान हुआ है । मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के अत्यंत करीबी माने जाने वाले सैयद जफर बीजेपी में शामिल हो गए हैं  उन्हें भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पार्टी की सदस्यता दिलाई । इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद थे ।

कमलनाथ के करीबी सैयद जफर के साथ 64 कांग्रेस नेताओं ने भी पार्टी छोड़ दी है ।और सभी कांग्रेसी नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं । इनमें छिंदवाड़ा के अलावा उज्जैन , दमोह ,रतलाम जिले के कांग्रेस नेता शामिल है । पार्टी में शामिल होने के बाद सैयद जफर ने कहा कि “मैंने राहुल गांधी की कार्य प्रणाली के कारण पार्टी छोड़ा है” कमलनाथ से किसी तरह की कोई नाराजगी नहीं है,, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य जीतू पटवारी से बातचीत हुई उनसे भी कोई नाराजगी नहीं है । भारतीय जनता पार्टी जिस लक्ष्य के तहत बनाई गई है आज भी उस पर कायम है । बीजेपी ने पहले दिन से कहा राम मंदिर बनाएंगे , धारा 370 हटाएंगे उसमें वह कर दिखाया । उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने एजेंडे से भटक गई है इसलिए मैंने पार्टी छोड़ी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button