रायपुर संभाग

ट्रेन में देखिए चुनाव प्रचार : कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय की लोगों से चलती ट्रेन में संपर्क साधने की कोशिश… कहा भाजपा की सरकार लुप्त होने की कगार पर !

रायपुर/( शिखर दर्शन )//रायपुर लोकसभा प्रत्याशी और पूर्व विधायक विकास उपाध्याय आज चलती हुई लोकल ट्रेन पर कांग्रेस के तरफ से चुनाव प्रचार करने निकले थे । सुबह 7:00 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन से भाटापारा जाने वाली लोकल ट्रेन पर विकास उपाध्याय सवार हुए और आम लोगों के साथ टिकट काउंटर में लाइन लगाकर टिकट खरीदा । और यात्रा की इस दौरान विकास उपाध्याय ने लोकल ट्रेन से रोज आने जाने वाले यात्रियों के साथ चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी । और लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा ।

कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने बताया कि रायपुर लोकसभा के लिए 9 विधानसभा क्षेत्र आते हैं । वे आज भाटापारा विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं । उन्होंने कहा लोकल ट्रेन में यात्रा कर भाटापारा के लिए जा रहा हूं । लोकल ट्रेन में रोज हजारों की संख्या में यात्री सफर करते हैं लोकसभा सांसद और सरकार को इस रेल व्यवस्था में क्या स्थिति है और क्या रेल व्यवस्था होनी चाहिए उस पर जरूर बात करना चाहिए ।

उन्होंने कहा आज मैं ट्रेन में सफर करने वाले लोगों से चर्चा करके उनसे समझना चाहता हूं जब ट्रेन में हम जाते हैं तो सही में वस्तु स्थिति का पता चलता है कि क्या और किन समस्याओं के लिए आपको सरकार को बोलना चाहिए । लेकिन बड़े दुख: की बात है रायपुर लोकसभा क्षेत्र से करीब 8 से 9 भारतीय जनता पार्टी के सांसद है लेकिन ट्रेन की व्यवस्था के बारे में किसी ने भी सवाल नहीं उठाया । और ना ही किसी ने यात्रियों की समस्याएं सुनने की जरूरत समझी ।

उन्होंने कहा कि हम छोटे थे हमने विद्या चरण शुक्ला को देखा था जो रायपुर छत्तीसगढ़ के लिए नई नई ट्रेनों को लाने का काम उन्होंने ही किया । लगभग अलग-अलग प्रदेशों को ट्रेन मार्ग से जोड़ने का काम उन्होंने ही किया । और अब तक भारतीय जनता पार्टी की कोई भी उपलब्धि ट्रेन को लेकर नहीं है । रेलवे स्टेशन आप चले जाएं शमशान घाट के समान रेलवे स्टेशन की स्थिति बनी हुई है । कई कुली वेंडर परेशान है । लोगों के रोजगार छिन गए हैं । आम आदमी के लिए सबसे सस्ता सुंदर और सुरक्षित अगर कोई आवा गमन का साधन है तो वह ट्रेन ही है । भारतीय रेल हिंदुस्तान की पहचान थी , लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने भारतीय रेल को ही विलुप्त के कगार पर पहुंचा दिया है । कहीं उसको दूसरों के हाथ बेचने की तैयारी तो नहीं की जा रही है ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!