सड़क पर बिछ गई लाशें… ट्रक और मोटरसाइकिल के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत , तीन लोगों की दर्दनाक हुई मौत !

खैरागढ़ /(शिखर दर्शन)// छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ से धमधा रोड पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है । यहां एक सड़क दुर्घटना पर तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई है । पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है ।

जानकारी के अनुसार खैरागढ़ के बाजार अतरिया के पास जोरातराई में एक ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार लोगों को रौंद दिया हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि बाजार अतरिया की तरफ से सीमेंट खाली करके आ रहा ट्रक धमधा की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल CG 08 Z 3908 को टक्कर मार कर रौंद डाला । जिसमें सवार दो महिला और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई । तीनों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है । हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया है जिसका अभी कुछ भी पता नहीं चल पाया है । पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है ।



