Blog

आमने-सामने टकराई सुपरफास्ट ट्रेन और मालगाड़ी , जोरदार हुई टक्कर से इंजन समेत 4 डिब्बे पटरी से उतरे , कई घायल….

जयपुर /(शिखर दर्शन)// राजस्थान के अजमेर से बड़ी खबर सामने आई है । जहां रविवार देर रात मदार रेलवे स्टेशन के पास एक सुपरफास्ट ट्रेन और मालगाड़ी की जबरदस्त टक्कर की वजह से चार डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए । हादसे के समय ट्रेन में हजारों की संख्या में यात्री मौजूद थे । इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है ।

जानकारी के मुताबिक रात करीब 1:10 पर मालगाड़ी और एक्सप्रेस ट्रेन एक ही ट्रैक पर आमने-सामने आ गए । यह देख ट्रेन के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया , लेकिन तब तक देर हो चुकी थी , टक्कर लगने के बाद ट्रेन अपनी पटरी से उतरकर काफी दूर जा गिरी । जिससे इलेक्ट्रिक लाइन के लिए लगे खंभे भी पूरी तरह टूट गए । वहीं सूचना पर पहुंचे टीम ने बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया है । इसके बाद रात करीब 3:00 बजे ट्रेन के बचे डिब्बो को सुरक्षित अजमेर जंक्शन की ओर रवाना किया गया । और छतिग्रस्त डिब्बों को पटरी से हटाया गया ।

ट्रेन में सो रहे लोग बर्थ से गिरे नीचे

ट्रेन में सवार यात्रियों ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन करीब 12:55 बजे अजमेर रेलवे स्टेशन से निकली और कुछ किलोमीटर चलने के बाद यह हादसा हुआ है । यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में बैठे लोगों को जबर्दस्त झटका लगा और बर्थ में सो रहे लोग नीचे गिर गए । वहीं हादसे के बाद रेल अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर यात्रियों का कुशल पूछा और उन्हें बचाव एवं राहत कार्य उपलब्ध कराया । जबकि उन्हें यात्रियों की नाराजगी का सामना भी करना पड़ा ।

सूत्रों के अनुसार हादसे की वजह से रेलवे ने कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है । वहीं कुछ ट्रेनों की आवाजाही रद्द करनी पड़ी है ।

रद्द ट्रेनों के नाम

• गाड़ी संख्या 12065 अजमेर दिल्ली सराय रोहिल्ला दिनांक 18 / 3 / 2024 को रद्द ।

• गाड़ी संख्या 22987 अजमेर आगरा फोर्ट दिनांक 18 / 3 / 2024 को रद्द ।

• गाड़ी संख्या 09605 अजमेर गंगापुर सिटी दिनांक 18 / 3 / 2024 को रद्द ।

• गाड़ी संख्या 09639 अजमेर रेवाड़ी दिनांक 18 / 3 / 2024 को रद्द ।

• गाड़ी संख्या 19735 जयपुर मारवाड़ दिनांक 18 / 3 / 2024 को रद्द ।

• गाड़ी संख्या 19736 मारवाड़ रायपुर दिनांक 18 / 3 / 2024 को रद्द ।

इन ट्रेनों के बदले गए रूट

• गाड़ी संख्या 12915 साबरमती दिल्ली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया दोराई मदार (अजमेर को छोड़कर)

• गाड़ी संख्या 17020 हैदराबाद हिसार रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया आदर्श नगर मदार (अजमेर को छोड़कर)

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!