छत्तीसगढ़ सवेरा दर्शन : कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक आज , दूसरी लिस्ट की उम्मीद , प्रत्याशी ट्रेन में सवार होकर जाएंगे जनता के बीच , बीजेपी अध्यक्ष और मंत्री ओपी चौधरी शक्ति में करेंगे चुनाव अभियान की शुरुआत

रायपुर /(शिखर दर्शन)// कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की आज दिल्ली में बैठक होगी । बैठक में छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों पर फिर से चर्चा होगी । बैठक के बाद कभी भी सूची जारी हो सकती है ।छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने अभी तक केवल 6 सीटों पर उम्मीदवारों पर नाम की घोषणा की है , जिसमें कांग्रेस ने अपने दिग्गज नेता मैदान में उतरे हैं वहीं पांच सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर अभी तक सहमति नहीं बनाई गई है । कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारियों समेत प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्य दीपक बैज और छत्तीसगढ़ के कई नेता केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होंगे ।
कांग्रेस प्रत्याशी ट्रेन में सवार होकर करेंगे प्रचार प्रसार
रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय आज ट्रेन से दौरा कार्यक्रम करेंगे। उपाध्याय लोकल ट्रेन से भाटापारा जाएंगे पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ट्रेन यात्रा के माध्यम से लोगों से जुड़ने का प्रयास करेंगे और ट्रेन में ही यात्रियों के बीच कांग्रेस पार्टी की तरफ से चुनाव प्रचार प्रसार करेंगे ।
बीजेपी की चुनावी अभियान की होगी शुरुआत
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी का आज शक्ति जिले के दौरे पर रहने की उम्मीद है । जांजगीर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े के पक्ष में दोनों नेता प्रचार प्रचार करेंगे शक्ति और जयजयपुर विधानसभा में सभा को संबोधित करेंगे और भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे । इस दौरान कांग्रेस को बड़ा झटका देने की भी तैयारी की जा रही है । कई कांग्रेसी नेता आज भाजपा में शामिल हो सकते हैं । शक्ति रियासत से राजा धर्मेंद्र सिंह करीब 1 हजार समर्थकों के साथ भाजपा प्रवेश करेंगे । धर्मेंद्र सिंह लंबे समय से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं बताया जा रहा है कि वह नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत से लंबे समय से नाराज चल रहे हैं । जयपुर से बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक रहे केशव चंद्रा भी आज भाजपा में शामिल हो सकते हैं ।