प्यार के भूत ने बनाया कातिल…. प्रेमी के साथ मिलकर नाबालिक बेटी ने पिता और छोटे भाई को उतारा मौत के घाट
जबलपुर //(शिखर दर्शन)// मध्य प्रदेश की न्यायधानी में हुई बाप और बेटे की दोहरे हत्याकांड के पीछे बहुत ही चौंकाने वाला खुलासा हुआ है । इस हत्याकांड को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि मृतक की 16 साल की बेटी का आशिक बताया जा रहा है । हैरान करने वाली बात यह है कि इस दौरान हत्याकांड को अंजाम देने में आरोपी का साथ देने में उसकी नाबालिक प्रेमिका यानी मृतक की बेटी की विशेष भूमिका रही है । बताया जा रहा है कि जिस वक्त आरोपी प्रेमी मुकुल सिंह द्वारा नाबालिक लड़की के पिता और भाई की हत्या की जा रही थी उस वक्त नाबालिक बेटी काया विश्वकर्मा सामने मौजूद थी और यह सब उसकी आंखों के सामने उसके पिता राजेश विश्वकर्मा और 8 साल के सगे भाई कनिष्ठ की हत्या की जा रही थी ।
आरोपी ने मृतक राजेश विश्वकर्मा के सिर पर धारदार हथियार से एक के बाद एक कई वार किया । आरोपी ने न केवल धारदार हथियार से हमला किया बल्कि LPG छोटे गैस सिलेंडर से भी मृतक राजेश विश्वकर्मा के ऊपर तब तक वार करता रहा जब तक उसका दम नहीं टूट गया । यह सब कुछ हो रहा था एक बाप की बेटी के सामने । जब आरोपी ने राजेश विश्वकर्मा की हत्या कर दी तो उसने सबूत मिटाने के लिए उसके 8 साल के मासूम बेटे का भी पहले गला दबाया और फिर उस पर भी वार करके उसे भी मौत के घाट उतार दिया । इस घटनाक्रम को देखते हुए साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एक प्री प्लान मर्डर है जिसमें उन्होंने 8 साल के बच्चे तक को मारने के बाद उसे प्लास्टिक में लपेटकर फ्रिज के अंदर बंद कर दिया । और प्रेमिका के पिता राजेश विश्वकर्मा को जान से करने के बाद उसके शव को भी प्लास्टिक में लपेटकर किचन के अंदर डाल दिया ताकि बदबू ना आ सके । और वह बाद में लाश को ठिकाने लगा सके ।
बेटी ने छोड़ा वॉइस मैसेज
बाप बेटे की हत्या करवाने के बाद मृतक की बेटी काया विश्वकर्मा ने बाकायदा एक वॉइस मैसेज सबसे पहले भोपाल में रहने वाली अपने मामा की लड़की मुस्कान को भेजा वॉइस मैसेज में यह बात सुनाई आ रही है की “मुस्कान जल्दी आ जाओ पापा और भाई को मार दिया गया है” बस इतना मैसेज लड़की का जैसे ही उसके मामा की लड़की को मिलता है पूरे रिश्तेदारों में खलबली मच जाती है ।
आरोपी के साथ पहले भी भाग चुकी है नाबालिक
मात्र 16 साल की काया विश्वकर्मा सबसे पहले सितंबर 2023 में आरोपी मुकुल सिंह के साथ घर से भाग चुकी है । जिसकी शिकायत भी मृतक पिता ने सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई थी शिकायत के बाद पुलिस ने पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया था । हाल ही में आरोपी जेल से छूटकर आया और उसने फिर से अपने अधूरे प्यार को पाने के लिए बेटी के पिता और उसके छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया ।
वॉइस मैसेज से हुआ खुलासा
इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा तब हुआ जब मृतक की बेटी ने वॉइस मैसेज अपने रिश्तेदार की लड़की मुस्कान को भेजा । मुस्कान ने पिपरिया में रहने वाले पिता को बताई उसके बाद पिपरिया में रहने वाले परिवार ने यह बात जबलपुर के गढ़ा में रहने वाले मृतक के भाई को बताई और फिर मामला थाने पहुंचा ।
पड़ोस में ही रहता है आरोपी
इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाला आरोपी मुकुल सिंह पड़ोस में ही रहता है ।जो की कॉलेज में बीएससी की प्राइवेट पढ़ाई कर रहा है । और 16 साल की काया ने भी अभी हाल ही में दसवीं का पेपर दिया है । बताया जा रहा है कि दोनों के बीच में पिछले 1 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था । और इस प्रेम प्रसंग में बेटी का पिता आड़े आ रहा था जिसे रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने मिलकर यह प्लान बनाया होगा ।
मृतक की पत्नी का एक साल पहले स्वर्गवास हो चुका है
बताया जा रहा है रेलवे कर्मचारी मृतक राजेश विश्वकर्मा की पत्नी का 1 साल पहले ही अचानक निधन हो चुका है पत्नी के निधन के बाद से मृतक राजेश विश्वकर्मा अपनी 16 साल की बेटी और 8 साल के बेटे के साथ जबलपुर के रेलवे की मिलेनियम कॉलोनी में रहता था ।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने गठित की टीम
पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए चार टीम बनाई है।जिन्हें अलग-अलग दिशा में रवाना किया गया है । पुलिस का कहना है कि जल्दी वह दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का पर्दाफाश करेगी ।