लोकसभा चुनाव की तारीख कि आज होगी घोषणा , MP में 2 से 3 चरणों में हो सकता है मतदान , CM जाएंगे दिल्ली , मध्य प्रदेश प्रवास पर रहेंगे बीजेपी लोकसभा चुनाव प्रभारी !

भोपाल/( शिखर दर्शन)// लोक सभा चुनाव 2024 की तारीख तारीख की घोषणा आज होने की उम्मीद है । दिल्ली के विज्ञान भवन में दोपहर 3:00 बजे मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषणा करने वाले हैं ।लोकसभा के साथ चार राज्यों आंध्र प्रदेश ,उड़ीसा ,अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विधानसभा चुनावों की तारीख की घोषणा आज ही होने की उम्मीद जताई जा रही है । लोकसभा की 543 सीटों पर 7 पेज में वोटिंग हो सकती है । मध्य प्रदेश में दो से तीन चरणों में मतदान होने की संभावना है ।
मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीट हैं ।इसके साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो जाएगी । राजनेताओं के धार्मिक कार्यक्रम और धरना प्रदर्शन पर रोक भी लग जाएगा । चुनाव की घोषणा के साथ ही भूमि पूजन लोकार्पण पर भी रोक लग जाएगा । बिना चुनाव आयोग की सहमति के तबादले भी नहीं होंगे ।
दिल्ली दौरे CM डॉ मोहन
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज दिल्ली के दौरे पर रहेंगे । दिल्ली में मुख्यमंत्री बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर लोकसभा चुनाव के संबंध में चर्चा करेंगे ।
आज MP प्रवास पर रहेंगे बीजेपी के लोकसभा चुनाव प्रभारी
मध्य प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह आज मध्य प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे वे पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे । डॉ. महेंद्र सिंह सुबह 8:00 बजे नर्मदा पुरम जिले में मां नर्मदा का दर्शन कर 11:30 बजे हरदा में पार्टी पदाधिकारी के साथ बैठक करेंगे । दोपहर 3:00 बजे बैतूल में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे । डॉक्टर सिंह रात्रि 10:30 बजे भोपाल पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे और लोकसभा चुनाव के संबंध में भाजपा के नेताओं के साथ चर्चा करेंगे ।