छत्तीसगढ़ सवेरा दर्शन : NIA आवासीय परिसर का गृहमंत्री अमित शाह करेंगे उद्घाटन , राज्य खेल अलंकरण समारोह में खिलाड़ी होंगे पुरस्कृत , CM जाएंगे मोहला मानपुर , तो भूपेश बघेल लेंगे बैठक

रायपुर/( शिखर दर्शन)// राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) के आवासीय परिसर का आज गृहमंत्री अमित शाह उद्घाटन करेंगे । मुख्य अतिथि के रूप में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत के गृहमंत्री शामिल होंगे । NIA आवासीय परिसर का उद्घाटन श्याम 5:00 बजे होगा ।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आज राज्य खेल अलंकरण समारोह का आयोजन किया जाएगा । कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11:00 बजे से होगी जिसमें राज्य के खिलाड़ी शामिल होंगे । समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे । मुख्यमंत्री राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों को पुरस्कार देंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह करेंगे कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टक राम वर्मा होंगें । खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से राज्य खेल अलंकरण समारोह का आयोजन किया जा रहा है ।

CM साय का दौरा कार्यक्रम :
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके साथ ही मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के दौरे पर रहेंगे । CM सुबह 11:00 बजे दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य अलंकरण समारोह में शामिल होंगे । 12:50 बजे पर मोहला मानपुर में “विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़” कार्यक्रम में शामिल होंगे । इस दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे । CM 4:30 बजे रायपुर लौट जाएंगे ।शाम 4:30 बजे राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन होगा जिसमें मुख्यमंत्री शामिल होंगे । शाम 6:10 पर राज्य सैनिक बोर्ड परिसर में नवनिर्मित सैनिक विश्रम गृह परिषद का लोकार्पण करेंगे । उसके बाद मुख्यमंत्री वापस रायपुर लौट जाएंगे ।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल का दौरा कार्यक्रम :
राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व सीएम भूपेश बघेल की चुनावी तैयारी जोरों पर है । बघेल आज खैरागढ़ ,छुई खदान ,गंडई जिला का दौरा करेंगे । सुबह 11:00 बजे भिलाई निवास से खैरागढ़ के लिए रवाना होंगे । खैरागढ़ शहर और ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक लेंगे । छुई खदान और गंडई में भी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक लेंगे ।इस दौरान कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश देंगे । भूपेश बघेल खैरागढ़ विकासखंड में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे राम मंदिर के दर्शन भी करेंगे उसके बाद शाम 5:20 बजे भिलाई के लिए वापस लौट जाएंगे ।