ढाई लाख की लूट का राज खुला… 6 आरोपी हिरासत में , 6 मोबाइल के साथ 51 हजार नगदी और गाड़ी जब्त !
जबलपुर/( शिखर दर्शन )// मध्य प्रदेश की न्यायधानी जबलपुर में पुलिस ने एक लूट का खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को हिरासत में लिया है । आरोपियों के द्वारा लूटे गए ढाई लाख रुपए में से 51 हजार नगद सहित 6 मोबाइल और लूट में उपयोग की गई गाड़ी को जब्त किया है ।
व्यापारी से लूट का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है । जिसमें दिख रहा है कि आरोपी पहले से ही रेकी करते हुए खड़े थे । और जैसे ही व्यापारी अपनी गाड़ी खड़ी करने की कोशिश करता है उतने में झपट्टा मार कर पैसे से भरा बैग लेकर फरार हो जाते हैं ।
आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने टीम गठित कर घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाला जिसके आधार पर पता चला कि कार सवार आकाश चौधरी और राजा चौधरी को कस्टडी में लेकर पूछताछ की गई । जिसमें आकाश चौधरी और राजा चौधरी ने अपने साथ ही अनुराग चौधरी रूपेश जैन नवीन चौधरी शाहबाज चौधरी के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया ।
यह घटना 27 फरवरी की है विनोद चौबे निवासी विकास नगर विजयानगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह चुंगी चौकी कटंगी रोड स्थित अपनी दुकान लगभग रात 9:00 बजे बंद करके ढाई लाख रूपए लेकर अपनी एक्टिवा से विकास नगर अपने घर पहुंच ही था तभी वह अपनी गाड़ी गेट के सामने खड़ी कर रहा था कि इतने में अज्ञात युवक उसके पास आया और थैला जिसमें ढाई लाख रुपए रखे थे उसे छीनकर भाग गया । जिसके बाद उसकी शिकायत पुलिस से की गई फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है । पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।